टीवी की स्क्रीन जितनी बड़ी होती है, उतना ही मजा देखने में आता है। अगर आपको कम जगह में रखने वाला ऐसा प्रोजेक्टर डिवाइस मिल जाए तो फिर क्या कहना। छोटे से प्रोजेक्टर से ही अपने घर की दीवार को बड़ी स्क्रीन में तब्दील कर देगा। घर में टीवी का मजा दोगुना कर देती है बड़ी स्क्रीन। Portronics ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Beem 550 Smart LED Projector है. कॉम्पैक्ट प्रोजेक्टर लाइनअप में ये नया डिवाइस है. यह दीवार पर 100 Inch तक की स्क्रीन बनाने की सुविधा देता है.
Beem 550 क्लियर विजुअल देता है और घर के एम्बियंट लाइटिंग के दौरान भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है. कंपनी ने इसको ऐसे तैयार किया है, जिसकी मदद से इसको कई घंटों तक यूज किया जा सकेगा.
बड़ी स्क्रीन शार्प क्लियरिटी
Portronics Beem 540 मिनी प्रोजेक्टर के अंदर ऑटोफोकस का फीचर मिलता है. इसमें ऑटो कीनोट करेक्शन का फीचर मिलता है, जो बड़ी स्क्रीन करने के बाद शार्पनेस को मेंटेन करके रखती है. इसके साथ टेलिस्कोपिक मोनोपैड स्डैंड मिलता है. यह एक हाइट को एडजेस्ट करने का काम करता है. इसको टेबल, वॉल, सीलिंग आदि पर लगाया जा सकता है.
Android TV
यह मिनी प्रोजेक्टर Android TV पर काम करता है. इसके अंदर कुछ चुनिंदा ऐप्स भी प्री इंस्टॉल मिलते हैं, जिसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube का नाम शामिल है. प्ले स्टोर से और भी ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं.
बिल्ट इन फीचर
कनेक्टिविटी की बात करें तो Portronics Beem 540 में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, HDMI, USB और AUX कनेक्शन दिया है. इसमें बिल्ट इन 5W साउंडबॉक्स दिया है. इस डिवाइस के अंदर 1 GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Portronics Beem 550 की कीमत
Portronics Beem 550 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर की इंट्रोडक्टरी कीमत 9999 रुपये है. हालांकि MRP 19,999 रुपये है. इसको पोर्टोनिक्स के ऑफिशियल पोर्टल, ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट आदि से खरीदा जा सकेगा.