नई दिल्ली। मेड इन इंडिया फ़ोन की धूम मची हुई है। स्मार्टफोन जगह में लावा ने ही इंडियन कंपनी के तौर पर अपना कीर्तिमान बना रखा है। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियां इंडिया पर राज कर रही है। वनप्लस और रेडमी जैसे फ़ोन मार्केट में इस फ़ोन के आगे नहीं टिकने वाले। लावा की बैटरी के आगे कोई नहीं टिकने वाला। नवंबर में Lava Agni 4 इंडिया में आने वाला है। यह स्मार्टफोन इंडियन सर्टिफिकेशन साइट BIS पर लिस्ट हो गया है। लावा अग्नि 4 अब 5जी फोन वेरिएंट में धमाल मचाने वाला है।
सबसे पहले कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार Lava Agni 4 25,000 रुपये की रेंज में आएगा। यह मिडबजट स्मार्टफोन होगा जिसे 21,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं मोबाइल के टॉप वेरिएंट का रेट 24,999 रुपये के करीब रखे जाने की चर्चा है। बताते चलें कि Lava Agni 4 5G 22,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage दी गई थी।
Lava Agni 4 price and features
चर्चा है कि Lava Agni 4 की रियर लुक कुछ हद तक iPhone Air जैसी हो सकती है। दरअसल इसका रियर कैमरा सेटअप हॉरिजॉन्टल शेप का रखा जाएगा और इसकी प्लेसमेंट व स्टाइल कुछ-कुछ आईफोन एयर इन्सपायर्ड लग रहा है। कंपनी ने डिजाइन तो रिवील नहीं किया है लेकिन बीते दिनों शेयर हुए टीज़र में इसकी सिलहाउट इमेज दिखाई गई थी। उसी के आधार पर लावा अग्नि 4 की आईफोन एयर जैसी बताई जा रही है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार Lava Agni 4 को मीडियाटेक के Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि इसी मोबाइल चिपसेट का Apex वर्जन OnePlus Nord CE 5 में दिया गया है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 14,02,278 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। यानी लावा अग्नि 4 5जी की परफॉर्मेंस कुद हद तक वनप्लस नोर्ड जैसी हो सकती है।
Lava Agni 4 features
बताया जा रहा है कि Agni 4 लावा का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। लीक के अनुसार इसे 7,000mAh battery पर लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक किसी भी लावा मोबाइल में इतनी बड़ी बैटरी नहीं मिली है। अगर पिछली जेनरेशन की बात करें तो Lava Agni 3 को 5,000mAh बैटरी पर लॉन्च किया था। यानी यूजर्स को सक्सेसर में बैटरी के मामले में तगड़ी अपडेट मिलेगी।
Lava Agni 4 5G फोन को 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह AMOLED पैनल पर बनी फ्लैट स्क्रीन हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह लावा मोबाइल मैटल फ्रेम पर बनाया जाएगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।