Motorola Edge 60 Fusion
मोटोरोला (Motorola) ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 (MediaTek Dimensity 7400) SoC से लैस है और इसमें 12GB तक की रैम मिलती है। इसमें 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है, साथ ही इसे MIL-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिला है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। आपको बता दें कि इससे पहले Motorola Edge 50 Fusion को भारत में मई 2024 में लॉन्च किया गया था।
Motorola Edge 60 Fusion की भारत में कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए ₹22,999 से शुरू होती है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹24,999 में मिलेगा। ये फोन Flipkart और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ये Pantone Amazonite, Pantone Slipstream और Pantone Zephyr कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
Motorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच का 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) ऑल-कर्व्ड pOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक, टच सैंपलिंग रेट 300Hz तक और पीक ब्राइटनेस लेवल 4,500nits है। इसमें Water Touch 3.0 और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i (Corning Gorilla Glass 7i) की सुरक्षा दी गई है। इसे SGS लो ब्लू लाइट और लो मोशन ब्लर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ Pantone Validated True Colour सर्टिफिकेशन भी मिला है।
Motorola Edge 60 Fusion मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 SoC से लैस है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक uMCP ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। ये Android 15 पर आधारित Hello UI के साथ आता है और इसे तीन साल तक Android OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.8 है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है, जिसका अपर्चर f/2.2 है और पीछे की तरफ एक डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
Motorola Edge 60 Fusion में मोटो एआई (Moto AI) फीचर्स भी हैं, जिनमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे फोटो एन्हांसमेंट, एडेप्टिव स्टेबलाइजेशन, मैजिक इरेज़र और भी बहुत कुछ शामिल हैं। स्मार्टफोन गूगल के Circle to Search और Moto Secure 3.0, Smart Connect 2.0, Family Space 3.0 और Moto Gestures जैसे अन्य फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, AGPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.