हर मौसम में लोग बिजली कटौती से बहुत परेशान होते हैं. महंगाई के इस दौर में लोग बिजली कटौती के साथ-साथ आने वाले बिजली बिल से भी परेशान होते हैं. सर्दियों में यह बिल हीटर और गीजर के कारण अधिक आता है तो गर्मियों में कूलर एसी के कारण यह बिजली बिल हमें चिंता में डाल देता है.
सर्दियों के मौसम में बढ़ती बिजली खपत के कारण कई बार बहुत टाइम के लिए बिजली गुल हो जाती है. अब इस दौरान यह गुल होने वाली बिजली से आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. बढ़ती ठंड में हमें बिजली की बहुत जरूरत भी पड़ती है क्योंकि हमारे अधिकतर चीजें बिजली से ही चलती है. चाहे वह हीटर हो या गीजर. इन चीजों की ज्यादा इस्तेमाल के कारण बिजली का बिल भी हमें चिंतित कर देता है. तो आप लोगों की चिंता को दूर करने के लिए आज हम इस प्लेट में एक ऐसे डिवाइस के बारे में बता रहे हैं,जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
आपके घर में बड़ती बिजली खपत को यह डिवाइस कुछ हद तक कम कर सकता है. यह डिवाइस आपके लिए वन टाइम इन्वेस्टमेंट है. इसके बाद आप आराम से बेफिक्र होकर लाइट के मजे लो.
जिस डिवाइस के बारे में हम अब तक बात कर रहे हैं उस डिवाइस का नाम SR Portables Solar Generator (Minotaur) है. इस डिवाइस की कैपेसिटी 1500 वाट है. यह एक प्रकार का सोलर जनरेटर है. इस सोलर जनरेटर को चार्ज करने के लिए आपको और फिर इससे बिजली खपत करने के लिए आपको इस डिवाइस को सूरज के सामने रखना होगा. सूरज के सामने रखने पर यह है अपने आप चार्ज होने लगेगी. इस डिवाइस में 2 AC connector ports है. इसके अतिरिक्त इस डिवाइस में 1 DC 12V 9A, एक USB-C(1 port) और 4 USB port है. इनका इस्तेमाल करके हम पावर ले सकते हैं.
यह जनरेटर पूर्णतया इको फ्रेंडली है. इस डिवाइस से आप छोटे-मोटे 4 ,5 अप्लायंसेज चला सकते हैं. यह एक प्रकार का धमाकेदार डिवाइस है. यह डिवाइस आपकी बिजली खपत को कम करने के साथ-साथ आपको बिजली भी मुहैया करवाता है. यह जनरेटर सर्दियों में आपके बिजली बिल को कम करने में बहुत मददगार साबित होगा.
SR Portables Solar Generator की कीमत की बात करें तो यह जनरेटर आपको ₹124999 में मिलेगा. यह आपके लिए वन टाइम इन्वेस्टमेंट होगा. एक बार इन्वेस्ट करने के बाद आप कई सालों तक बिजली बिल से बहुत हद तक कमी कर सकते हैं. यह जनरेटर आपके बिजली बिल को बहुत कम करने में मददगार साबित होगा. यह एक प्रकार का इको फ्रेंडली जनरेटर है. यह सनलाइट और चाहो तो डायरेक्ट बिजली से भी चार्ज हो सकता है. इस जनरेटर की सहायता से आप अपने घर के अप्लायंसेज प्रयोग में ले सकते हैं. इस प्रकार आप भी अपने बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान है तो यह डिवाइस अपने घर खरीदना है और इस बढ़े हुए बिल से बहुत हद तक कमी पाए.
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.