वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कारो और टू व्हीलर का जबरदस्त डिमांड है. इसी को देखते हुए सभी जानी-मानी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वैरीअंट में एक से बढ़कर एक रेंज वाली कारें लांच कर रही है. कुछ समय पहले KIA ने इसी श्रेणी में एक शानदार कार EV6 भारतीय बाजार में लांच करी थी. इस कार ने भारतीय बाजार में एक अलग ही तहलका मचा रखा है. कुछ समय पहले ARAI ने बताया कि किआ (KIA) की EV6 सिंगल चार्ज पर 706 किलोमीटर का रेंज देती है. किआ कि ये इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक क्रॉस ओवर कैटेगरी में आती है.
भारतीय बाजार में इस कार EV6 की अब तक 200 से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी है. कंपनी ने भी नहीं सोचा था कि इतने से समय में इसकी इतनी सारी कारें बिक जाएगी. कंपनी ने तो सिर्फ 100 यूनिट बेचने की योजना बनाई थी.
इसलिए कंपनी ने पहले आओ पहले पाओ की योजना बनाई थी. लेकिन इसकी बढ़ती बिक्री ने कंपनी को अचंभित कर दिया.
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इसी महीने गर्मियों में लांच किया था. KIA कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में लांच किया था.
KIA EV6 कार की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख से शुरू होकर 64.95 लाख रुपये तक है.
आप किआ कि इस कार की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल पेज www.kia.com/in/our-vehicles/ev6/showroom.html पर जाना पड़ेगा. इस पेज के ओपन होने के बाद आपको यहां पर Pre Book Now के Option पर Click करना होगा. यह करने के बाद Sign Up का पेज Open होगा. यहां पर आपको मांगी गई जानकारियां सावधानीपूर्वक भरनी होगी. इन जानकारियों में आपका नाम,पता,टेलीफोन नंबर, पिन कोड नंबर और ओटीपी देना पड़ेगा. यह करने के बाद आपको टोकन अमाउंट देना होगा. यह करने के बाद आपकी कार बुक हो जाएगी. आप इस कार को ऑफलाइन बुकिंग करके भी खरीद सकते हैं.इसके लिए आपको KIA के शोरूम पर जाना पड़ेगा. आपको डीलर से संपर्क करना पड़ेगा.
इन दोनों तरीकों से आप यह कार खरीद सकते हैं.
किआ कि इस कार को नए डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म E-GMP पर स्टेबलाइज किया गया है. यह किया कि अब तक की सबसे हाईटेक गेम चेंजर कार है.किआ कि EV6 कार मे इसमें रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज और ज्यादा स्पेस के साथ हाईटेक इंटीरियर जैसे फीचर्स है।
भारत में बिकने वाली इस कार में 77.4 KW का सिंगल बैटरी पैक लगा हुआ है.किआ कि इस कार का दुनिया भर में WLTP सर्टिफाइड रेंज 528 km प्रति चार्ज है.भारत में इम्पोर्ट हो रहे इस मॉडल ने ARAI की टेस्टिंग के दौरान सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज हासिल करी है. इसके RWD वैरिएंट में लगी सिंगल मोटर 229 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. वहि इसके AWD वैरिएंट में डुअल मोटर लगी है जो 325 bhp पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें 50 किलो वाट का डीसी फास्ट चार्जर है जो 10 मिनट मे 0 से 80% तक चार्ज कर देता है.
इस कार में एलइडी हैंड लैंप है. इसमें ड्यूलटोन बंपर दिए गए हैं. इसमें लगे AC के लिए टच कंट्रोल बटन है. इसके सेंटर कंसोल पर स्टार्ट और स्टॉप का बटन है.KIA EV6 मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है. KIA कि यह कार भारतीय बाजार में सुपरहिट हो रही है.
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.