नई दिल्ली: 3 दिन बैटरी चलने वाला फ़ोन मिल जाए तो कितना अच्छा होता है। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आज व्यक्ति के पास खुद के लिए समय नहीं बचा है. आपने अक्सर देखा होगा मेट्रो शहरों में व्यक्ति सुबह घर से निकल जाता है और देर रात काम करके लौटता है. आज आदमी की जिंदगी इतनी बदल गई है कि उसके पास अपना मोबाइल चार्ज करने तक का समय नहीं बचता। भागदौड़ भरी जिंदगी में आज हम आपके लिए एक ऐसा मोबाइल फोन लेकर आए हैं जिसे चार्ज करने पर यह अगले 3 दिन तक चलता है. कहने का मतलब यदि आप इसे चार्ज करना किसी कारणवश भूल भी जाते है तो आप आराम से इसे 1 से 2 दिन चला सकते हैं. हम बात कर रहे हैं नोकिया जी 11 प्लस (Nokia G11 Plus) स्मार्टफोन की.

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने Nokia G11 Plus को भारत में 7 अक्टूबर से बिक्री के लिए लाइव कर दिया था. ग्राहक इस स्मार्टफोन को लेक ब्लू और चारकोल ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. भारतीय बाजार में इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रूपये रखी गई है. आइए जानते है इस मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन।

स्पेक्स

Nokia G11 Plus में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में unisoc T606 ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है.बात करें कैमरा की तो इस मोबाइल फोन में रियर साइड पर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ मिलेगा। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करता है. बैटरी की बात करें तो यह मोबाइल फोन एक बार चार्ज करने पर आपको अगले 3 दिन का स्टैंडबाई टाइम देता है.

Manoj Meena

14 वर्षों से पत्रकारिता का अनुभव और अपनी लेखनी से पाठकों तक रिसर्च बेस स्टोरी पहुँचाना...