Best Smartphone: फ्लिपकार्ट पर बड़ी से शुरू हो गई है. इस सेल मे आपको स्मार्ट फ़ोन्स बहुत ही सस्ते दामों में मिल सकते है. 12 अप्रैल से शुरू हुई सेल में आप खरीद सकते है रेडमी, रियल मी और सैमसंग जैसे अच्छे फोन. मोबाइल खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं देखना, सिर्फ कीमत देखनी है और फीचर्स देखने हैं। कैमरा कैसा है और रैम कितनी है।
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर लगी सेल का फायदा उठा सकते है. और अच्छे फीचर के साथ फ़ोन खरीद सकते है. यहां आपको टीवी पर भी ऑफर मिलेगा और भी अच्छी चीजों पर ऑफर मिल सकता है. यह से 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ही है यहां आपको डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफरऔर नों पोस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. मतलब की पुरानें फोन को बदल भी सकेंगे और नए फोन को किसत पर खरीद भी सकेंगे.
इस सेल मैं आपको सैमसंग स्वामी इनके हेडसेट भी मिल सकते हैं डिस्काउंट में, इस सेल में कंज्यूमर ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 10 परसेंट इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. यह ऑफर ईएमआई ट्रांसजक्शन पर भी मिलेगा.
Samsung Galaxy F23
हाल ही में लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी F23 5G को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते है. यह स्मार्टफोन आपको सेल में 15,999रुपए में मिलेगा. इसका लिस्टिंग प्राइस 22,999 रुपए है. डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 14,249 है. सैमसंग का फोन स्नेपड्रगर 750G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमे 5G सपोर्ट, 50mp का ट्रिपल रियर कैमरा और 6GB तक RAM मिलेगा.
Redme Note 10 T
यह फोन आपको 13,999 रुपए में मिलेगा. जिसकी कीमत मार्किट मे 16,999 रुपए है. इस पर 1000 रुपए का डिस्काउंट आईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिलेगा. यह हैंडसेट Media tek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ है. 48 mp का कैमरा है.
Realme
इसके अलावा आप POCO M4 pro 5G को भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. यह फोन आपको 14,999 रुपए में मिलेगा. फ्लिपकार्ड की सेल में आप इसे 13,999 मे खरीद सकते है. वही Realme 9pro plus 5G को आप 24,999 रुपए में खरीद सकेंगे. Real me GT2 pro और realme 9 4G को भी इस सेल में खरीद सकते है. जो अभी लॉन्च हुए है.