Hair Care Tips: सुंदर, लंबे और घने बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन अगर आप अपने झड़ते, टूटते और सफेद बालों से परेशान है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. वैसे तो आप बालों की केयर के लिए तरह-तरह के बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट इस्तेमाल करते होंगे. कुछ लोग तो दादी अम्मा के नुस्खे वाली मेहंदी का यूज भी करते होंगे. क्योंकि मेहंदी बालों को शाइनी और मजबूत बनाती है. लेकिन क्या आप जानते है गुड़ वाली मेंहदी आपके बालों के लिए कितने फायदेमंद और चमकारी है जिसके आगे अच्छे-अच्छे महंगी महंगी प्रोडक्ट भी फेल है.
ज्यादातर लोगों को बाल झड़ने, सफेद होने और बाल कमजोर, डल होने की समस्या समय-समय पर होती रहती हैं. ये समस्या हमारे खान-पान लाइफ़स्टाइल, ट्रैवलिंग इस वजह से होना आम बात है. लेकिन अब आपको इस खबर में हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिसको उपयोग करके आप महंगे प्रोडक्शन भूल जाएंगे और उसको आजमा कर आप अपने सफेद, झड़ते बाल को रोक पाएंगे और शाइनी बाल पाएंगे.
आप भी अगर बालों की कई समस्याओं से जूझ रहें हैं तो आप ऐसे में गुड़ वाली मेहंदी आपको बहुत फायदा दे सकती है. खबर को पूरा जरूर पढ़िए और नीचे जानिए गुड़ वाली मेहंदी को तैयार करने का तरीका और बालों के लिए इसके क्या क्या फायदे है.
गुड़ वाली मेंहदी की सामग्री
• गुड़
• मेहंदी पाउडर
• नींबू का रस
गुड़ वाली मेहंदी बनाने का तरीका
* सबसे पहले आप पत्तों वाली मेहंदी को अच्छे से मिक्सर या सिलबट्टे पर पीस लें.
* फिर पीसी हुई मेंहदी में गुड़ पाउडर और नींबू का रस मिलाएं.
* इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर गैस पर अच्छे से गर्म करें.
* गर्म होने के बाद मेहंदी का मिश्रण अच्छी तरह से पक जाएगा, उसके बाद उसे कुछ देर तक ठंडा होने के लिए रख दें.
* और अब आपकी गुड़ वाली मेंहदी बन के तैयार है.
कैसे करें इस्तेमाल
* सबसे पहले अगर आप गुड़ वाली मेंहदी का इस्तेमाल कर रहे है तो आपने बालों को दो भागों में बांट लें.
* फिर हर बाल पर अच्छे से मेंहदी को अप्लाई करें. जड़ से लेकर पूरे नीचे तक अच्छी तरह से मेहंदी को लगाएं.
* 1 से 2 घंटे के लिए बालों को बांधकर छोड़ दें.
* जब आपके बालों पर लगी मेहंदी सूख जाए तो उसे पानी से धो लें.
* सिर्फ बालों को पानी से धोए, किसी भी शैंपू का इस्तेमाल ना करें.
* जब बाल सूख जाएं तो उसमें नारियल या फिर बादाम तेल लगाएं.
गुड़ वाली मेंहदी के फायदे
अगर आप भी अपने बालों की समस्याओं से परेशान हैं जैसे की बालों का झड़ना, बालों का टूटना, बाल सफेद, कमजोर आदि होना. इन सभी समस्या का उपाय इस गुड़ वाली मेहंदी में है.