नई दिल्ली। अब ठंह की हल्की लहर पूरे देश में छाने लगी है। हर कोई गर्म कपड़े पहने नजर आने लगा है। इस हल्की ठंड के बीच किसान भी अब धान की फसल को काटने की तैयारी कर रहे है। किसानों के लिए यह कभर बुरी साबित हो सकती है कि जराजस्थान में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के होने से   प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश में ठंड का कहर तेजी के साथ बढ़ेगा और तापमान में गिरावट आएगी। वहीं सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर में तेज धूप जैसे ही ही होगी, तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके बाद शाम होते ही वातावरण तेझ ठंडाहट देखने को मिलेगी। इस समय पश्चिमी राजस्थान के तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान गंगानगर में 16.8 डिग्री व पूर्वी राजस्थान के करौली में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बताया गया है कि 9-10 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की अशंका जारी की गई है। जिसमें 9 नवंबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादलों के गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। 10 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।