Success Story of IPS Mohita Sharma : सिविल सर्विस की परीक्षा जो विद्यार्थियों के लिए काफी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। जिसमें भले ही लाखंों लोग बैठते है लेकिन इसे पास कर लेना कुछ ही लोगों के हाथ में होता है। और ऐसा ही भाग्य लेकर आई थीं IPS Mohita Sharma, जिन्होनें अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा तो 5वे अटेम्प्ट में क्वालीफाई कर लिया।
“कौन बनेगा करोड़पति” में जीती1 करोड़ रुपये की राशि
IPS ऑफिसर मोहित शर्मा के पास विद्या का भंडार है। तभी तो सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने के बाद उन्होनें टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में भी पार्टिसिपेट किया, और एक करोड़ रुपए की धनराशि जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली मोहिता 2017 के बैच की अधिकारी है। और इस समय जम्मू कैंडर में तैनात है। मोहित के पिता एक मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां एक गृहिणी थीं। उन्होने अपनी 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई दिल्ली द्वारका के डीपीएस स्कूल से पूरी की हैं। और भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक की डिग्री हासिल की।
पढ़ाई में होशियार होने के साथ बहादुर भी है Mohita Sharma
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तैनात Mohita Sharma का जज्बा उस समय देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश राज्य की बस तीर्थयात्रियों को लेकर जम्मूकश्मीर की ओर जा रही थी। तभी इस बस पर कुछ आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। घटना की सूचना मिलते ही Mohita Sharma पूरी पुलिस बल के साथ उस जगह पर पहुंची और आतंकवादियों को तलाश करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाकर हकीमदीन नामक के 45 वर्षीय आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया।