नई दिल्ली। दिल्ली में इन दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां lतेज होने लगी है। जिसके लिए नेता मंत्री तरह तरह की योजनाओं को लागू करके अपने जनता के साथ वोट बैंक की निति अपनाने में लगे हुए है। अब इसके बीच दिल्ली के लाखों बुजुर्गों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसका इंतजार भी वरिष्ठ नागरिक काफी लंबे समय से कर रहे थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें अपनी घोषणा में बुजुर्गों के लिए 2,500 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाने की बात कही है। जिसके तहत अब कुल 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली के लगभग साढ़े 5 लाख बुज़ुर्गों के लिए पेंशन फिर से शुरू हो रही है। पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में ही 10 हज़ार से ज़्यादा आवेदन भी मिले हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2024
इन्होंने साज़िश करके बुज़ुर्गों की पेंशन बंद करने का पाप किया था। लेकिन अब आपका बेटा आ गया है, आपके सारे… https://t.co/46cwaju3Mr
वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 2500 रुपये
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि अभी हाल ही में हो रही पदयात्रा के दौरान वो जहां भी जाते थे, हर जगह के वरिष्ठ नागरिक पेंशन शुरू करने की मांग करते थे. अब 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 और 70 से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 हर महीने पेंशन के तौर पर मिलेंगे। अब दिल्ली में 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं।
पूर्व सीएम कहते हैं, ‘जब से 2015 में हमारी सरकार बनी है तब से 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है, अब इसका राशि को हमने बढ़ाकर करीब 4.50 लाख कर दिया है। अन्य 80,000 पेंशन बढ़ाई जा रही हैं। यह योजना न सिर्फ कैबिनेट से पास गयी है, बल्कि लागू भी कर दी गयी है। पेंशन पोर्टल रविवार को चालू हो गया और 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।’