Fish Farming: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? अगर हाँ तो आज हम आपके लिए एक बिज़नेस आईडिया लेकर आए हैं. इस बिज़नेस में आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा मिलेगा. जिस बिज़नेस के बारे में हम बात कर रहे हैं उस बिज़नेस का नाम है मछली पालन. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. आप इस बिज़नेस से बहुत ही एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं.
अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस पालन को दो तरिके से कर सकते है. सबसे पहला तरीका है बायोफ्लॉक टेक्निक. इस तरीके में आपको गोल-गोल TANK बनाकर मछलियां पालना होता है. और दूसरा है तालाब बनाकर मछली पालन करना. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं.
मछली पालन के लिए मिलेगी सब्सिडी
आपकी जानकारी के लिए बता दे आप अगर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तोआपको सरकार के तरफ से मदद मिलेगी. हर राज्य में सब्सिडी के पैसे अलग-अलग हो सकते हैं. इससे बिज़नेस करने वाली भाइयों की मदद भी होगी और आत्मनिर्भर भी बनेंगे.
ऐसे करें बिज़नेस शुरू
इस बिज़नेस के लिए आपको सबसे पहले एक तालाब बनवाना होगा. आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि जिस जमीन पर तालाब बनवाने जा रहे हैं वहां पानी भरपूर हो. क्योंकि आपको हर थोड़े दिनों में तालाब का पानी बदलना पड़ेगा. आप उस तलाब में मछली के बच्चे लाकर डाल दें.
आएगा इतना खर्चा
इस बिज़नेस में आप किस तरह की मछलियां पाल रहे हैं ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस किस्म की मछली पाल रहे हैं. हर जगह अलग-अलग वैरायटी की मछलियां पाली जाती हैं. आप मान लीजिए कि 25×25 मीटर की जगह में तालाब बनवा रहे है तो वहां आपको 50 हजार रुपये तक की लागत लगेगी.
अब इस तरह से मछली के दाने, बच्चे, चारे, मेंटेनेंस, रख-रखाव आदि सब मिलाकर आपके करीब 1 लाख रुपये लग जाएंगे. लेकिन आप एक लाख की कीमत में 3.25 से 3.50 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं. ठीक ऐसे ही आप 6-7 महीने में 2.50 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है.
