नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर रोमांस के वीडियो काफी वायरल हो रहे है क्योकि आज के युवा-युवती को फिल्मी अंदाज से रोमास करने का भूत सावर हो गया है। जिसका नजारा सड़कों पर खुले आम देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक वीडियो नबाबों का शहर लखनऊ में देखने को मिला। सड़क पर पब्लिक के बीच कपल का ऐसा गंदा कारनामा जिसने भी देखा वह दंग रह गया! इसके बाद किसी शख्स ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियों के वायरल होते ही लोगों ने कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने उस कपल पर कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया! इस घटना की तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं।
लखनऊ…. pic.twitter.com/4BPQRnnS8N
— Suraj Shukla (@suraj_livee) January 17, 2023
तेजी से वायरल हो रहे 15 सेकंड्स के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी में नौजवान युवक और युवती एक व्यस्त सड़क से होकर गुजर रहे हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना। लड़की स्कूटी की सीट पर नही बल्कि लड़के की गोद पर बैठी दिखाई दे रही है। उसने शख्स को कसकर पकड़ा हुआ है। यह कपल खुलेआम फिल्मी अंदाज के साथ रोमांस करते नजर आ रहा है। हालांकि, जब मामला इंटरनेट पर छाया तो लोग कपल की आलोचना करने लगे। बता दें, इस वीडियो को स्कूटी के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने फिल्माया है।
यह वीडियो 17 जनवरी को सूरज शुक्ला ने ट्वीट किया। इस वीडियो के शेयर होते ही अबतक 1 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। और 2 हजार से अधिक लाइक्स के साथ सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।