Indian Railway Senior Citizen Subsidy: ट्रेन में तो आप सब ने कभी न कभी जरूर ट्रेवल किया होगा. अभी हाल ही में रेलवे ने बुजुर्गों के लिए एक बहुत बड़ा एलान किया है. जी हाँ अब सिनियर सिटीजन को रेल में सफर करने पर भारी छूट मिलेगी. ये नई योजना सरकार लेकर आयी है. असल में भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को कोरोना के वक़्त बंद कर दिया था. अगर आप भी बुजुर्ग है और ट्रेन में सफर करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे रेल मंत्री ने राज्यसभा में खुद इस बात को बताया की भारतीय रेलवे ने साल 2019 से साल 2020 में यात्रियों की टिकट पर 59,837 करोड़ रूपये तक की सब्सिडी मिलेगी. ऐसे में हर एक व्यक्ति को 53% की छूट के रूप मिल रही है.

53% तक की छूट

बता दे खुद मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने इस बात को बहुत ही साफ साफ शब्दों में कहा है की ट्रेन में सफर करने वाले हर एक इंसान को 53% की छूट मिलेगी. रेलवे की तरफ से हैडिकैप, स्टूडेंट्स, मरीज और बच्चे इस छूट के साथ साथ काफी और छूट भी देखने को मिलेगी.

सब्सिडी हुई माफ

रेल मंत्री के तरफ से खुद इस बात का एलान किया गया है कि साल 2017 से 18 तक और 2018 से 19 और 2020 के समय सीनियर सिटीजन के किराये टिकट पर कंसेशन देने के चलते राजस्व 1,491 करोड़ रूपये,1,636 करोड़ रूपये है. ऐसे में बात करे नॉन एसी वाली ट्रेनों में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन की तो 2017–18 में 670 करोड़ रूपये की सब्सिडी माफ की गयी थी. वही साल 2018–19 में नॉन एसी ट्रेनों में दी जाने वाले डिस्काउंट पर 714 करोड़ रूपये तक खर्च किए है. बात अगर ac ट्रेनों में दिए जाने वाले डिस्काउंट की बात करें तो ये 914 करोड़ रूपये खर्च किये गए थे.