Rajasthan police notification constable recruitment 2019 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सितम्बर महीने से शुरू की जा सकती है। इसी महींने में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। देखा जाए तो इस बार भर्ती को 3 महीने के टारगेट में पूरा कर लिया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2019 के लिए का ही समय लिया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा जिलेवार ही आयोजित की जाएगी। जिलेवार रिक्तियों की संख्या के आधार पर ही भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। जयपुर और जोधपुर को छोड़कर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बदले भी जा सकते हैं। पिछली भर्ती में सभी जिलों के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए थे। नक़ल संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा पुरे राज्य में इंटरनेट सेवा परीक्षा के दौरान बंद कर दी गई थी।
ऑफलाइन ही आयोजित होगी राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2019
नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की छंटाई होगी। पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रों के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की तैयारी की जाएगी। एक महीने के भीतर ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तैयारी आवेदन के समय से ही शुरू कर देवें, क्योंकि परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद एडमिट कार्ड और एक हफ्ते के भीतर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Rajasthan police bharti notification 2019
राजस्थान पुलिस भर्ती में आयु सीमा में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच ही गणना की जाएगी। आरक्षित वर्ग को जरूर आयु में छूट दी जाएगी। राजस्थान पुलिस भर्ती में EWS कैंडिडेट को भी आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। राजस्थान पुलिस सिलेबस में इस बार कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा। एग्जाम पैटर्न पहले के जैसा ही रहेगा।
राजस्थान पुलिस भर्ती में हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा का आयोजन एक ही पारी में किया जाएगा। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन कर सकता है। लेकिन ऐसा सिर्फ नोटिफिकेशन में दिया जाता है और हकीकत कुछ और होती है। पिछली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो दिन तक दो पारियों में आयोजित की गई थी।