Bisalpur Dam latest update
Bisalpur Dam: जयपुर सहित आस पास के शहरों में पीने के पानी की सप्लाई बीसलपुर बाँध से ही होती है। बारिश इस साल भी शुरुआत से ही बहुत अच्छी हो रही है। बीसलपुर बाँध का पानी अब जल्द ही सिंचाई के लिए भी खोला जा सकता है। नदी के बहाव के हिसाब से गेट जल्द खोले जा सकते हैं। बीसलपुर बांध में बारिश मेहरबान नजर आ रही है। जुलाई महीने में बीसलपुर बांध के गेट खोलना एक इतिहास दोहराने जैसा है। 21 साल में यह पहला रिकॉर्ड होगा। बीसलपुर बांध के गेट जुलाई में कभी नहीं खोले गए। शुक्रवार शाम बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.35 आरएल मीटर तक पहुंच गया जो जुलाई का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।
बीसलपुर बांध जयपुर, अजमेर और टोंक और दौसा को पेयजल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है। बीते एक माह में बांध में 1.85 मीटर से अधिक पानी की आवक हुई है। 16 जून से लेकर 17 जुलाई तक जलस्तर 312.45 मीटर से बढ़कर 314.30 मीटर तक पहुंच गया है। यह बांध की कुल भराव क्षमता का 78.44 प्रतिशत है। बारिश और कैचमेंट एरिया से आ रही सतत आवक ने बांध को जीवनदायिनी रूप में फिर से स्थापित कर दिया है।
16 जून को बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 मीटर पर स्थिर था और संग्रहण क्षमता 19.814 टीएमसी थी। बारिश की शुरुआत के साथ ही 21 जून से बांध में हल्की वृद्धि देखी गई। फिर जुलाई के पहले सप्ताह से जलस्तर में तेजी आने लगी। 2 जुलाई को जहां गेज रीडिंग 312.64 मीटर थी। वहीं मात्र एक पखवाड़े बाद 17 जुलाई की सुबह यह आंकड़ा 314.30 मीटर को पार कर गया।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.