निम्नलिखित में से कौन से शासक ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से प्रसिद्द थे?
कुम्भा
सांगा
भारमल
जयसिंह
-कुम्भलगढ़ दुर्ग के प्रमुख शिल्पी कौन थे?
केशवदत्त
मण्डन
चित्तवन
हेमचन्द्र
-निम्नलिखित में से कौन बिजौलिया किसान आंदोलन से सम्बंधित द्वितीय जांच आयोग के सदस्य नहीं थे?
रमाकांत मालवीय
ठाकुर राजसिंह
मेहता तख्तसिंह
बिंदुलाल भट्टाचार्य
*किसान पंचायतों को मजबूत बनाने की दृष्टि से किस वर्ष ‘पूर्वी मेवाड़ परिषद्’ की स्थापना की गयी?
1930
1915
1922
1931
*नानक भील व् देवलाल गुजर का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
बिजौलिया किसान आंदोलन *
बूंदी किसान आंदोलन
मेवाड़ भील आंदोलन
बेगू किसान आंदोलन
*बीकानेर प्रजामण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
लक्ष्मीदास स्वामी
मघाराम वैध *
भिक्षालाल बोहरा
मुक्ताप्रसाद
*निम्नलिखित में से किस राजस्थानी परंपरा में, विवाह से पहले दुल्हन और दूल्हे को धागे से बाँधा जाता है और विवाह के बाद धागा हटा दिया जाता है?
समेला
पहरावणी
बड़ी पाड़ला
कंगन दोरदा *
*राजस्थान की पहली किन्नर पुलिस कांस्टेबल गंगा कुमारी किस जिले से संबंधित है?
भीलवाड़ा
पाली
जालौर *
सिरोही
*भाला फेंक में किस दो बार के अंगघाती (पैरालम्पिक) स्वर्ण पदक विजेता को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था?
देवेंद्र झाझड़िया *
दीपा मलिक
वरुण सिंह भाटी
अंकुर धामा
*प्राचीन राजस्थान में मालवों की शक्ति का केंद्र किसके आसपास केंद्रित था?
डूंगरपुर *
जयपुर
बीकानेर
कोटा
*प्राचीन राजस्थान में जांगल प्रदेश का भाग कौन सा था ?
बीकानेर*
बांसवाड़ा
धौलपुर
अलवर
*राजस्थान के कौनसे भाग में ‘यौद्धेय’ नामक गणतंत्रीय कबीले का शासन रहा?
पश्चिम भाग
दक्षिण भाग
पूर्वी भाग
उत्तरी भाग *
*सोमदेव नामक कवि किस राजा के दरबारी कवि थे?
कुमारपाल
जगदेव
सीहा
विग्रहराज चतुर्थ *
*8वीं से 12वीं सदी के समाज में राजस्थान में प्रचलित अधिकारी ‘अक्षपटलिका’ का संबंध किस से था?
कृषि कार्य पर नजर रखने वाला अधिकारी
राज्य में आय और व्यय का ब्यौरा रखने वाला अधिकारी*
राजकोष और आभूषणों को रखने वाला अधिकारी
विदेश निति से संबंधित अधिकारी
*अपराजिता के शिलालेख के रचयिता निम्नलिखित में से कौन हैं ?
सोमदेव *
नारायण
दामोदर
गजोधर
*रायसिंह की प्रशस्ति का संबंध निम्नलिखित में से किससे हैं?
जयपुर के शासकों से
बीकानेर के शासकों से *
उदयपुर के शसकों से
कोटा के शासकों से
*कदम्बवास या केम्बवास किस राजा के समय उनके मुख्यमंत्री थे?
मालदेव
जयमल
कुमारपाल
पृथ्वीराज तृतीय*
*किस शहर के किले में जय बाण तोप को रखा गया है?
जैसलमेर
जयपुर *
जोधपुर
बीकानेर
*निम्नलिखित में से कोनसा किला पहले बोरास्वाड़ा के नाम से जाना जाता था?
ताड़गढ़
अंबर
तारागढ़
सोनागढ़
*इंडियन मोनालिसा के नाम से जाना जाने वाला चित्र राजस्थान की किस चित्र शैली से संबंधित है?
जयपुर
नाथद्वारा
किशनगढ़*
उदयपुर
*टेराकोटा मूर्तियां निम्नलिखित से बनायी जाती हैं?
सिरेमिक जैसी मिटटी से *
लकड़ी की कला-कृति से
लोह अयस्क से
प्लास्टिक से
*राजस्थान के आभूषणों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
बंगड़ी को कलाई में पहना जाता है
सूरलिया कानों में पहना जाता हैं
फिनि को टखने में पहना जाता है*
पोलर को पैरों में पहना जाता हैं
*निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए कोड के आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।
निर्जला एकादशी जेष्ठ शुक्ल एकादशी को मनाई जाती है
गुरु पूर्णिमा आषाढ़ पूर्णिमा को मनाई जाती है
बड़ी तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को मनाई जाती है।
*मेले और जिले के जोड़ों में उसे छाँटिए जो जो जोड़ा मेलनही खाता
करनी माता मंदिर – बीकानेर जिला
रामदेवरा – जैसलमेर
बनेश्वर (वेणेश्वर) – बांसवाड़ा
कैलादेवी मेला – करौली
*तिलवाड़ा (बाड़मेर) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक देवता से जुड़ा हुआ है?
रामदेव जी
मल्लिनाथ जी
शीतला माता
मावाजी
*निम्नलिखित में से कौनसी कविता सुनने के बाद, शाही नरेश (रॉयल किंग) ब्रिटिश वायसरॉय से मिलने के लिए दिल्ली नहीं गए थे ?
रूठी रानी
सैतान सुजस
चेतवानी रा चूंगट्या
सांगला री पीड़ा
*निम्नलिखित सूची -1 (विरासत) का सूची (स्थान) के साथ मिलान करें और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें ?
गजनेर महल 1 बाड़मेर
किराडू मंदिर 2 उदयपुर
जग मंदिर 3 बीकानेर
*राजस्थान देबारी जस्ता प्रगालक (स्मेल्टर) स्थित हैं?
जोधपुर
जयपुर
कोटा
उदयपुर
Rajasthan Police Constable Answer Key Exam july 2018
*राजस्थान में किस वर्ष नमक श्रम कल्याण योजना आरम्भ हुई थी ?
2005
2006
2007
2002
*किस वर्ष में पन्नाधाय जीवन अमृत योजना आरंभ हुई थी ?
2004
2008
2006
2002
*निम्नलिखित में से कोनसा पद राजस्थान के राजयपाल द्वारा सुशोभित नहीं होता ?
राजस्थान राज्य के संवैधानिक प्रमुख
राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति
अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान
अध्यक्ष, अरावली प्रबंधन बोर्ड
*निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल का सही क्रम है ?
हरिदेव जोशी, भैरों सिंह शेखावत, जगन्नाथ पहाड़िया, शिवचरण माथुर
*राजस्थान राज्य का विधान सभा चुनाव पहली बार कब हुआ था ?
1950
1954
1956
1952
*राजस्थान उच्च न्यायलय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित हैं?
जयपुर
जोधपुर
बीकानेर
अजमेर
*राजस्थान में लोकायुक्त संस्थान का गठन किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया?
राजस्थान लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त अधिनियम 1970
राजस्थान लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त अधिनियम 1973
राजस्थान लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त अधिनियम 1976
राजस्थान लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त अधिनियम 1980
*राजस्थान में राज्य चुनाव आयोग का गठन किस वर्ष हुआ ?
1994
1996
1998
1997
*मंदिर और स्थान के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
सास-बहु मंदिर -टोंक
कपिल मुनि मंदिर – कोलायत
गोविन्द देवजी मंदिर – जयपुर
एकलिंगजी मंदिर – उदयपुर
*आभानेरी मंदिर कहाँ स्थित है?
सिरोही
बरन
दौसा
सीकर
*पशुगणना 2012 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा पशु राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाला जाता है ?
भैंस
गाय
बकरी
भेड़
*राजस्थान के लोगों का प्रमुख व्यवसाय क्या हैं ?
उद्योग-धंधे
कृषि
परिवहन
खनन
*निचे दी गई सिंचाई परियोजना और उससे संबंधित जिले का कौन सा युग्म सही नहीं है ?
कालीसिंध परियोजना – उदयपुर
जाखम परियोजना – प्रतापगढ़
जवाई परियोजना – पाली
कोठरी परियोजना – भीलवाड़ा
*निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा जिला मेगनीज खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
जोधपुर
बांसवाड़ा
बीकानेर
झालावाड़
*जनगणना -2011 के अनुसार राजस्थान की कुल कितने प्रतिशत जनसँख्या गाँवों निवास करती हैं ?
50 प्रतिशत
90 प्रतिशत
75 प्रतिशत
60 प्रतिशत
*राजस्थान की जनगणना -2011 के अनुसार निम्नलिखित में से गलत कथन की पहचान करें
जनसँख्या वृद्धि दर 21.31 प्रतिशत रहा
लिंगानुपात -1000 महिलाएं प्रति हजार पुरुष है
कुल साक्षरता -66.11 प्रतिशत है
राज्य की सर्वाधिक जनसँख्या जयपुर जिले में रहती है
*ऐतिहासिक आमेर का किला राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
जयपुर
जैसलमेर
टोंक
बारां
*वर्ष 2017-18 में राजस्थान में उद्योग क्षेत्र द्वारा मूल स्थिर (2011-12) की कीमतों पर सकल राज्य मूल्य योग का क्षेत्रीय योगदान क्या है ?
30.32 प्रतिशत
43.68 प्रतिशत
42.31 प्रतिशत
29.75 प्रतिशत
*राजस्थान में इंदिरा गाँधी नहर का प्रवेश बिंदु निम्नलिखित में से कौन सा जिला हैं ?
जोधपुर
गंगानगर
हनुमानगढ़
चूरू
*किस वर्ष में सूरतगढ़ तापीय विद्युत् केंद्र की पहली इकाई ने अपना वाणिज्यिक संचालन आरंभ किया था ?
फरवरी 1999
मार्च 2000
जनवरी 2001
फरवरी 2002
—Rajasthan Police Exam Paper —
*राजस्थान के किस जिले में तांबा प्रगालक (स्मेल्टर) स्थित है ?
बाड़मेर
बूंदी
झुंझुनू
डूंगरपुर
*निम्नलिखित में से कौनसा परजीवी सिर्फ किसी मेजबान जीव की कोशिकाओं के भीतर ही प्रजनन करता हैं ?
वाइरस
प्रोटोजोआ
अमीबा
जीवाणु
*किसी कोशिका की कौन सी कोशिकांग को कोशिका के पावर हाउस के रूप में जाना जाता है ?
रिक्तिकाएँ
माइटोकॉन्ड्रिया
नाभिक
गॉल्जी कॉम्प्लेक्स
*मानव शरीरी का कौनसा हिस्सा पित्त -रास को संगृहीत करता हैं ?
वृक्क
लार ग्रंथियां
पित्ताशय
वासा ऊतक
*प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहा जाता हैं ?
कार्य
दबाव
ऊर्जा
त्वरण
*किसी गतिशील वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को क्या जाता है ?
संवेग
श्यानता
पृष्ठ तनाव
बल आघूर्ण
*अरावली पर्वत की सबसे अधिक ऊंचाई किस जिले में हैं ?
सिरोही
अजमेर
अलवर
डूंगरपुर
*गलत युग्म की पहचान करें —
सिरोही -अचलगढ़ चोटी
अजमेर -तारागढ़ चोटी
जयपुर -खौ चोटी
सीकर -गुरूशिखर चोटी
*राजस्थान के किस अंचल को बांगर प्रदेश भी कहा जाता है ?
हाड़ौती अंचल
शेखावाटी अंचल
माहि मैदान
बनास बेसिन
*राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल प्राचीनतम है ?
घग्घर का मैदानी अंचल
उत्तरी पूर्वी मैदानी भाग
अरावली पर्वतीय अंचल
थार मरुस्थल अंचल
*वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किये गए कार्य /कार्यों की पहचान करें
राष्ट्रिय उद्यानों एवं अभ्यारण्यों की स्थापना
वन्यजीवों के शिकार पर रोक
वनरोपण करना
उपरोक्त सभी
*इमरती लकड़ी के लिए प्रसिद्द सागवान वन किस जिले में सर्वाधिक पाए जाते हैं ?
दौसा
बांसवाड़ा
पाली
झुंझुनू
*निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा रिकॉर्ड की जाती है ?
झालावाड़
जयपुर
हनुमानगढ़
बाड़मेर
*सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य में कौन सी परियोजना कार्यान्वित की गई है ?
हठी परियोजना
घड़ियाल परियोजना
शेर परियोजना
बाघ परियोजना
*अप्रैल 2018 में, विश्व के सबसे छोटे भूमिगत फर्न की खोज कहाँ की गई थी ?
विंध्या पर्वत श्रेणी
पूर्वी घाट
हिमालय
पश्चिमी घाट
*अप्रैल 2018 में, राष्ट्रिय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन NASA ने ——-नामक नए गृह की खोज संबंधी अंतरिक्षयान की शुरुआत की है
ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनट सर्वे सैटलाइट
ट्रांसमीटिंग एक्सोप्लेनट सर्वे सैटलाइट
ट्रेवलिंग एक्सोप्लेनट सर्वे सैटलाइट
ट्रावर्सिंग एक्सोप्लेनट सर्वे सैटलाइट
*अप्रैल 2018 में, भारत की पोषण संबंधी चुनौतियों के राष्ट्रिय परिषद् की —-नामक पहली बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था
भोजन अभियान
पोषण अभियान
आहार अभियान
मीठी अभियान
*अप्रैल 2018 में, भारत और किस अन्य देश ने पारस्परिक सहमति प्रक्रिया (एएपी) प्रणाली के तहत नोकिया के साथ कर विवाद पर समझौता किया है ?
फिजी
फ़्रांस
फिनलैंड
फारो द्वीप समूह
*अप्रैल 2018 में, वैज्ञानिकों ने —–के पश्चिमी घात की [पर्वतीय पहाड़ी मैदानों में मेधक्की फेज़ेर्वर्या गोम्ची नामक एक नई जाती की पहचान की है
कर्नाटक
केरल
गुजरात
गोवा
—-राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर एंड आंसर की —-
*वर्ष 2017 में कौन सी महिला हॉकी टीम एशियाई कप हॉकी टाइटल की विजेता थी ?
श्रीलंका
भारत
ऑस्ट्रेलिया
पकिस्तान
*निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी धातु तांबे की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील है ?
प्लेटिनम
चांदी
सोना
लोहा
*कैल्सियम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र क्या है ?
cacl2
cacl3
cacl
cacl4
*निम्नलिखित यौगिकों में से किसे कास्टिक सोडा के रूप में जाना जाता है ?
NaNo3
Nacl
Naoh
NaNo4
*निम्नलिखित में से कौन सी इकाई को शक्ति मापने की एक इकाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
जूल
वाट
पास्कल
एमिटर
*विद्युत धरा की मात्रा को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा यंत्र प्रयुक्त किया जा सकता है ?
स्पेक्ट्रोस्कोप
मल्टीमीटर
वोल्ट्मीटर
एमिटर।
*ठंडी हवा की परत के जरिए बारिश के पानी के गुजरने पर —-बनता है ?
ओला
हिमपात
शिलावृष्टि
मेघगर्जन
*पौधों में भूमि के निचे किस भाग से पानी तथा खनिज पदार्थ सोख लिया जाता है ?
तना
जड़
पत्ती
शाखा
*किसी वास्तु पर गुरुत्वाकर्षण के बल का माप क्या होता है ?
गति
घनत्व
भार
वेग
*सतवाहनास को पुराण में —–भी कहा जाता गया है
अनमिकास
आनंदास
अन्धेरीस
आन्ध्रास
*वरसाईलेस संधि पर कब हस्ताक्षर किया गया था ?
1919
1819
1719
1619
*भारत की किस नदी में डुबकी लगाने पर आत्मा शुद्धि होने का विशवास किया जाता है ?
ब्रह्मपुत्र
गंगा
यमुना
कृष्णा
*गर्ल विद ए पर्ल ईयरिंग किस प्रसिद्द कलाकार की कलाकृति है ?
टिटियन
राफेल
लियोनार्डो डा विंसी
जोहाननस वर्मीर
*मिहिर सेन किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
तैराकी
चेस
भारोत्तोलन
टेनिस
*उस खेल की पहचान करों जहाँ आपको पार बनाना पड़ता है ?
सॉकर
गोल्फ
वालीबॉल
रग्बी
Rajasthan police constable Exam Paper And Answer Key 2018