World Cup 2025 Semi Final: देश की बेटियां भी क्रिकेट इतिहास को इस बार बदलने जा रही है। 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमि फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट कटा लिया है। महिला टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऋचा घोष ने भी जेमिमा का साथ देकर अच्छी बल्लेबाजी की। जेमिमा ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया।
क्रिकेट की दीवानगी को उसके दर्शकों से आंक सकते हैं। सेमि फाइनल में इस बात से भी अंडाला लगा सकते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में 11 करोड़ जिओ हॉटस्टार पर लाइव थे। मैच लाइव देखने वाले टीवी पर और अन्य कई माध्यमों में हो सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन में इतनी भीड़ से अंदाजा लगा सकते हैं कि मच महिला का भी कम नहीं है। महिला टीम के प्रति दीवानगी भी कम नहीं है। यदि 10 लोगों में सर्वे किया जाए तो 7 लोग महिला टीम को सपोर्ट करते मिल जाएंगे।
वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखते हुए लगता है कि फाइनल भी महिला टीम ही जीतकर लाएगी। ओपनर जेमिमा और कप्तान कौर अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। टीम में 2 खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाहर भी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से p litchfield ने 119 रनों की पारी खेली। perry ने भी 77 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत किया। टीम इंडिया ने जिस तरह से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल किया है, लगता है फाइनल इस बार टीम इंडिया ही जीतेगी।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टीम इंडिया से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा ने विकेट पतन को रोका। हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ भेजा। दीप्ती शर्मा भी बेहतरीन तूफानी पारी से सभी को हैरत में पटक दिया। जेमिमा की नाबाद 127 run पारी ने bcci को भी चौंका दिया। टीम इंडिया के पास राहुल द्रविड़ का विकल्प देखें तो शायद जेमिमा के अतिरिक्त कोई नहीं होगा। दीप्ती शर्मा में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी हासिल किये।
