Alia Bhatt: बॉलीवुड हसीनाओं के जहां हुस्न के चर्चे जोरों-शोरों से होते हैं, वहीं इनके ऊप्स मूमेंट भी सुर्खियां बन ही जाते हैं। ऐश्वर्या राय से लेकर माधुरी दीक्षित तक और जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक हर किसी को कभी ना कभी मीडिया के सामने ऊप्स मूमेंट का शिकार होना ही पड़ा है। वहां बात आलिया भट्ट की करें तो उनकी भी ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं, जिनमें उन्हें ऐसे मूमेंट में देखा जा सकता है। 

Alia Bhatt की ट्रांसपेरेंट सलवार के साथ ये क्या हो गया 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें साफ- साफ देखा जा सकता है कि ट्रांसपेरेंट सलवार पहनना आलिया के लिए मुसीबत बन गया। जिससे आलिया को भरी महफिल में शर्मिंंदा भी होना पड़ा। वैसे आलिया ने भी ये कभी नहीं सोचा होगा कि उससे साथ कुछ ऐसा हो जाएगा।

वरुण धवन के गोद में उठाते ही हुआ कुछ ऐसा

Alia Bhatt

दरअसल, एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट के को-एक्टर वरुण धवन ने बातों ही बातों में आलिया भट्ट को गोद में उठा लिया। शायद आलिया भट्ट ही अचानक वरुण धवन के इस रिएक्शन के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन जैसे ही वरुण ने आलिया को गोद में लिया, आलिया के कमीज उठ गई और उनकी सलवार से वो सबकुछ दिखने लगा जो नहीं दिखना चाहिए था। 

बता दें कि उस वक्त आलिया भट्ट ने पिंक कलर की ट्रैांसपेरेंट सलवार पहन रखी थी। ऐसे में गोद में उठाते ही कमीज के उठ जाने की वजह से उनके ट्रासपेरेंट सलवार के अंदर से उनके अंडर गारमेंट्स नजर आने लगे। हालांकि वहां सबकुछ मजाक में चल रहा था, लेकिन वरुण और आलिया पर ये मजाक भारी पड़ गया। जिसके बाद आलिया की ये तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। आलिया को उनकी ड्रेस के लिए काफी ट्रोल किया गया। 

वैसे अगर आपने भी गौर किया हो तो आलिया भट्ट के ऊप्स मूमेंट वाले बहुत से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिनके मीम्स भी बनाए गए हैं। एक वीडियो में तो आलिया रणवीर कपूर के साथ दिखाई देती हैं, उसमें आलिया बैठे- बैठे कुछ ऐसी हरकतें करती हैं, जिनको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।