Indian Navy SSR Recruitment 2019 : भारतीय नौसेना में सेलर के 2500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। Navy SSR 2019 बैच के लिए भारतीय अविवाहित पुरुषों से आवेदन किए गए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी जो योग्यता और पात्रता की शर्तों पूरी करते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना में Navy SSR Sailor recruitment 2019 के लिए चयन परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किये है वे अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं। भौतिकी और गणित विषय के साथ रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान में कोई एक विषय होना जरुरी है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in से आवेदन करना होगा।
आधिकारिक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जिन अभ्यर्थियों का जन्म अगस्त 1999 से जुलाई 2002 के बीच हुआ है वे ही आवेदन के पात्र हैं। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के तौर पर 14600 रूपए महीने का मानदेय दिया जाएगा।
Govt Jobs 2019
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों को तृतीय लेवल वेतनमान के अनुसार 21,700- 69,100 वेतनमान दिया जाएगा।
नौसेना जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी कर अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और तिथि की जानकारी देगी। अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है। Navy SSRRecruitment 2019 Aug batches के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि स्थगित कर दी गई है। जल्द ही नए तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर और समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दी जाएगी।
Navy SSR Admit Card 2019 जनवरी महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।