Udaipur Rural Election Result 2018
कांग्रेस उदयपुर जिले की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक कटारा चुनावी मैदान में हैं। इनकी आयु 40 वर्ष है। इनकी शिक्षा की बात की जाए तो ये एमबीए हैं। इनका व्यवसाय प्रमुखतः गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप हैं। ये राजनीती में काफी समय से सक्रीय हैं। पहली बार टिकट मिला, कांग्रेस संगठन में कई पदों पर रह चुके। इनकी संपत्ति की बात की जाए तो इनके पास 3.91 करोड़ संपत्ति है।Udaipur Rural Congress Candidate vivek katara पर आपराधिक केस की बात की जाए तो अभी इन पर कोई नहीं है। चुनावी एजेंडे के तौर पर पेराफेरी के गांवों में पानी पहुंचाना, पट्टे दिलाना तथा गांवों के विकास की योजना है।
Udaipur Rural Vidhansabha Chunav Result 2018
उदयपुर जिले की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी फूलसिंह मीणा चुनावी मैदान में हैं। इनकी आयु 59 वर्ष है। इनकी शिक्षा की बात की जाए तो ये बारहवीं हैं। इनका व्यवसाय प्रमुखतः ठेकेदार हैं। ये राजनीती में काफी समय से सक्रीय हैं। विधायक रहे, पार्षद व यूआईटी में ट्रस्टी रहे, संगठन में सक्रिय इनकी संपत्ति की बात की जाए तो इनके पास 1.13 करोड़ संपत्ति है। Udaipur Rural BJP Candidate phool singh पर आपराधिक केस की बात की जाए तो अभी इन पर एक, समस्या को लेकर रास्ता रोकने का है। चुनावी एजेंडे के तौर पर पेराफेरी के गांवों को पट्टा दिलाने सहित जो कार्य रह गए, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करना है।