सोशल मीडिया पर कभी कभी काफी हैरानी कर देने वाली ख़बरें सामने आती हैं। हालही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने चचेरे भाई की बिल्डिंग पर लगे एक नोटिस को शेयर किया है। इस नोटिस में सोसायटी प्रेसिडेंट ने प्रतिदिन 10 से 15 पार्सल मंगवाने वाले कुंवारे लड़कों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जो की इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है। काफी लोग इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। कई लोगों का रोज 10 से 15 पार्सल मंगवाना कहां गलत है? वहीं कुछ अन्य लोग गार्ड को बक्शीश देने की बात भी कर रहें हैं।

ज्यादा पार्सल मंगवाने पर भेजा नोटिफिकेशन

आपको बता दें की यह पोस्ट X हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें एक नोटिस की तस्वीर को सांझा किया गया है। जिसमें बिल्डिंग के F ब्लॉक में ज्यादा पार्सल मंगवाने को लेकर गाइडलाइन को बताया गया है। इस लेटर में सोसायटी के प्रेसिडेंट ने लिखा है की “हमारी सोसायटी के चौकीदारों ने पिछले दिन RWA के सदस्यों की एक बैठक को बुलाया है। इसमें चौकीदारों ने कहा की फेस्टिव सीजन में पार्सल काफी ज्यादा आते हैं। जिससे उनके कार्य में बाधा आती है।

हमारी गार्ड की टीम हालांकि काफी हेल्पिंग है और वह डिलीवरी वाले लोगों की सहायता को तत्पर रहती है। लेकिन इस प्रकार के कार्य में उन्हें पिछले दिनों से काफी परेशानी आ रही है। आगे प्रेसिडेंट ने लिखा की बिल्डिंग के F ब्लॉक में रहने वाले कुछ कुंवारे लोग प्रतिदिन 10 से 15 पार्सल मंगवाते हैं। अतः हम सभी उनसे अपील करते हैं की वे प्रतिदिन सिर्फ 1 से 2 पार्सल ही मंगवाया करें। अन्यथा आप डिलीवरी बॉय से बातचीत करने के लिए एक प्राइवेट गार्ड रख सकते हैं।” बता दें की X पर इस पोस्ट को upshagunn नामक हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “सोसायटी के प्रेसिडेंट भी अजीब होते है! मेरे चचेरे भाई की बिल्डिंग को एक दिन में बहुत सारे पार्सल प्राप्त करने के लिए चेतावनी मिली।”

 

यूजर्स ने किये कमेंट

इस पोस्ट के सामने आते ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा “यह एक जायज रिक्वेस्ट है। एक दिन में 10-15 पार्सल कौन मंगवाता हैं?” एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया “कल्पना कीजिए की एक सिक्योरिटी गार्ड को सिर्फ इसलिए रखा गया हैं कि वह पार्सल रिसीव करें। यह सच में अजीब बात है।” वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया “हर महीने सिक्योरिटी गार्ड को 100 रुपये दे दीजिए। वह आपका पार्सल भी रिसीव करेगा और उसे महफूज भी रखेगा। बजाय इसके की वह आपकी कंप्लेंट करें। हमारे देश में सिस्टम ऐसे ही चलता है।”

मीडिया और जर्नलिज्म में 20 वर्षों के अनुभव और बड़े TV और अख़बारों के संपादकों की प्रेरणा...