Trending

6,6,6,6,6,6… वैभव का सूर्यवंशी रेकॉर्ड, 14 साल के छोरे के ये छक्के नहीं देखे तो क्या देखा

4 Records Of Vaibhav suryanshi: आईपीएल (IPL) में अक्सर नए रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसे रिकॉर्ड की खबर आई है जिसने सबको चौंका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सिर्फ 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ एक मैच के दौरान कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।

Records Of vaibhav suryavanshi

सबसे तेज़ भारतीय शतक (IPL): रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मात्र 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के 37 गेंदों (राजस्थान रॉयल्स के लिए 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

सबसे युवा शतकवीर (IPL): बताया गया है कि 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाकर वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए हैं। उन्होंने मनीष पांडे (Manish Pandey) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में 19 साल 253 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

T20 फॉर्मेट में सबसे युवा शतकवीर (विश्व रिकॉर्ड): रिपोर्ट्स का दावा है कि वैभव सूर्यवंशी अब T20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाकर उन्होंने महाराष्ट्र के विजय ज़ोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में 18 साल 118 दिन की उम्र में शतक बनाया था।

कुल मिलाकर दूसरा सबसे तेज़ IPL शतक: यह शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक भी बताया गया है। यह क्रिस गेल (Chris Gayle) के 2013 में 30 गेंदों पर बनाए गए सबसे तेज़ आईपीएल शतक के ठीक पीछे है।

कैसी रही वैभव सूर्यवंशी की पारी?

बताया गया है कि बिहार के रहने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। राजस्थान रॉयल्स की पारी के चौथे ओवर में उन्होंने भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को निशाना बनाया और उनके ओवर में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 28 रन बटोरे। इसके अलावा, 10वें ओवर में उन्होंने डेब्यू कर रहे करीम जन्नत (Karim Janat) के ओवर में भी 30 रन बना डाले।

वैभव सूर्यवंशी के नाम T20 में सबसे युवा बल्लेबाज के तौर पर अर्धशतक (Fifty) बनाने का रिकॉर्ड भी बताया गया है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखिल का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया था।

इस मैच में वह कथित तौर पर 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर खेल रहे थे जब प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने उन्हें आउट किया।

गुजरात टाइटन्स की पारी

, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 4 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बताया गया है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 50 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) (30 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की थी। 1 रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी 26 गेंदों पर 50* रन बनाकर गुजरात टाइटन्स के स्कोर को मजबूत करने में योगदान दिया था।

THS

ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।

Share
Published by
THS

Recent Posts

Realme GT 8 के बेस वेरिएंट GT 8 के डिज़ाइन ने लड़कियों को किया दीवाना, Ricoh कैमरा पेरिस्कोप लेंस

Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…

1 day ago

गीकबेंच ने खोले मोबाइल के राज, 12GB रैम और 7300mAh बैटरी में सबसे धाकड़ फ़ोन

OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…

1 day ago

7 हजार कम में Vivo X200 Pro 5G फ़ोन में मिल रहा 200MP कैमरा

Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…

1 day ago

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने ‘चोली के पीछे पर दिखा जलवा, बूढ़ों ने छोड़ी लाठी

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…

1 day ago

ठण्ड के मौसम में नोटों की गर्मी की आहट, मात्र 11,499 रूपए में 2nd edition Nokia G42 फ़ोन

Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…

1 day ago

गुल्लक से 3480 रुपये निकालकर खरीद लें OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन

OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…

2 days ago

This website uses cookies.