Cricket Video: टीम इंडिया हर एक सीरीज में किसी ना किसी प्रकार से अपनी छाप छोड़ ही देती है। सीरीज जीतना और हारना अलग बात है। सीरीज में मस्ती और लड़ाई झगडे सभी को याद रहते हैं। पाकिस्तान में जब टीम इंडिया जाती थी, तो मैच तक को बीच में रोकना पड़ जाता था। सचिन जब खेलता था तो मैदान पर पत्थर तक फेंकते थे। टीम इंडिया का मैच देखने के लिए दर्शक खूब आते हैं। पाकिस्तान और भारत का मैच होता है तो सभी रेकॉर्ड Live के टूट जाते हैं। ताज़ा हिंदी समाचार डॉट कॉम आज आपको क्रिकेट मैच की अब तक की सबसे अच्छी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रही है। आपको स्टोरी के अंत में वीडियो भी मिलेगा, जिसे बार बार देखने का मन करेगा।
युवराज सिंह और क्रिकेट प्रेमी का रिश्ता बेहद अलग होता है। क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने तरसता है। ऐसे में कोई फैंस क्रिकेटर के बेहद करीबियों में से बन जाए तो बहुत अच्छा लगता है। लव स्टोरी और फैंस की दीवानगी हमेशा सबसे ज्यादा युवराज सिंह के प्रति देखी गई है। युवराज सिंह भी आशिक मिजाज और दिल के साफ़ व्यक्ति हैं। युवराज सिंह जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी इंडिया को नहीं मिल सकता। युवराज सिंह से पहले कपिल देव ने वर्ल्डकप जिताया था।
टीम इंडिया के सफलतम गेंदबाज जहीर खान बेहद शर्मीले स्वाभाव के हैं। जहीर खान का क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा है। जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी का कारनामा पूरी दुनिया को दिखाया है। जहीर के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने लायक होती है। वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाजी और पवेलियन में टीम इंडिया के खिलाड़ी हो तो सबकी नजर कैमरे पर होती है। वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाजी को एन्जॉय कर रहे दर्शकों को एक और दृश्य देखने को मिला। जहीर खान की एक फैन ने I Love You Zaheer लिखा हुआ बोर्ड उठाया तो कैमरा मैन भी वहीँ रुक गया। कैमरा जहीर की तरफ घुमाया गया तो युवराज सिंह ने जहीर खान का हाथ उठा दिया। फैन ने जहीर को फ्लाइंग किश दिया, इसके बाद क्या था। जहीर ने भी फ्लाइंग किश किया। ये सब कैमरा मैन ने दर्शकों को टीवी पर खूब दिखाया। वीरेंद्र सहवाग भी आखिर हंस दिए। tazahindisamachar पर यह वीडियो भी एम्बेड किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर एक सीरीज में वायरल होता है।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.