टीम इंडिया की जीत में जेमिमा का योगदान अतुलनीय है। जेमिमा ने द्रविड़ की तरह जबरदस्त पारी खेली। मैच को पलटने में कप्तान का काफी सहयोग रहा। मैच को एक ही झटके में गति देने वाली दीप्ती शर्मा और ऋचा घोष रही। ऋचा घोष के उद्घोष ने दर्शकों की नींदें उड़ा दी। दर्शक भी ख़ुशी से झूम उठे। ऋचा के लगाए हुए गगनचुम्बी छक्के देखकर तो आकाश चोपड़ा भी उछल पड़े। ऋचा ने 26 रनों की पारी में जबरदस्त 2 छक्के लगाए।
जेमिमा ने 134 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली। इस पारी में जेमिमा ने 14 चौके लगाए। हरमनप्रीत कौर ने भी कप्तानी पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूती दी। हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 89 रन बनाएं। हरमन ने पारी में 10 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के लगाए। ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। दीप्ती शर्मा ने भी 24 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया। टीम इंडिया में 48.3 ओवर में ही 341 रन बनाकर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 338 का टारगेट दिया था।
THE POWER OF RICHA GHOSH. 🤯#INDWvsAUSW #WomensWorldCup2025 #CWC25pic.twitter.com/cAl2qi4A5o
— Kavya (@CricketByKavya) October 30, 2025
फाइनल में टीम इंडिया
महिला विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया में अपना टिकट पक्का कर लिया। 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धुल चटाई है। मुंबई के मैदान पर भारतीय शेरनियां दहाड़ रही थी। पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद जेमिमा ने बेहतरीन पारी खेली। इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। जेमिमा की बल्लेबाजी ने भी ऑस्ट्रेलिया के दांत खट्टे कर दिए।