Operation Of Snake: जानवर से सबको डर लगता है. लेकिन जब इनके इलाज की बात होती है तो डॉक्टर भी घबरा जाते है. अब डॉक्टर तो सबके लिए भगवान का रूप होते है चाहें आम इंसान के लिए हो या फिर जानवरों के लिए. अभी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक डॉक्टर के हाथ पाँव तो तब फूल गए जब उसे पता चला कि उसको किसी कुत्ते बिल्ली का नहीं बल्कि सांप का ऑपरेशन करना है.

दरअसल ये मामला है जैसलमेर का. यहाँ के एक पशु हॉस्पिटल में बहुत जहरीले सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गयी. उसी सांप का इलाज किया गया है. ये सांप करीब साढ़े चार फीट लंबा था. ये सांप कोई और जहरीला सांप नहीं बल्कि कोबरा सांप है. मामला ये था कि कोबरा सांप की रीढ़ की हड्डी टूटी गयी. अपनी टूटी रीढ़ वाली हड्डी के कारण से सांप ठीक से चल नहीं पा रहा था. डॉक्टर को भी जब इलाज करना था तो वो भी घबरा गया. इस कोबरा का इलाज डॉक्टर वासुदेव गर्ग ने किया.

डॉक्टर ने बताया कि टूटी हुई रीढ़ की हड्डी को पाइप लगाकर प्लास्टर कर सांप की जान बचाई गयी. जैसे ही सांप का इलाज हो गया उसके बाद ही साप को वन विभाग वाले ले कर चले गए. डॉक्टर का साफ़ तौर पर कहना है कि 15 दिनों के भीतर सांप एक दम ठीक हो जाएगा.आप भी जरा देखिए इस वीडियो को जो एक न्यूज़ चैनल द्वारा डाला गया है