ओप्पो के फोन को लॉन्च कर दिया गया है. एक फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया है.इसमे 90Hz डिस्प्ले उपलब्ध है. यह कंपनी का लेटेस्ट ए सीरीज स्मार्टफोन है. कंपनी ने मीडिया टेक डायमंसिटी 810 प्रोसेसर दिया है.

वाटरड्राप स्टाइल नॉच डिस्प्ले उपलब्ध है. 90Hz डिस्प्ले है.इसमे 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज भी दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है.

जानिए स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम पर चलने वाले इस फोन में Android 12 बेस्ट color OS 12.1 दिया है.इसमे 6.56 inch HD+स्क्रीन उपलब्ध है. इसमें 600 nitz तक की ब्राइटनेस उपलब्ध है.
इसमें ओक्टा मीडिया टेक Dimensity 810 प्रोसेसर Mali- G57 MC2 GPU के साथ दिया गया है. इसमें 6GB LPDDR 4× RAM उपलब्ध है. इसके RAM को इनबिल्ट स्टोरेज से बढ़ाया भी जा सकता है.

Camera

एक फोन में ड्यूल सेट अप कैमरा है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 MP है. 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है.

128 जीबी की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है.इसमे 5000mAh बैटरी है. 33W super VOOC भी है.

जानिए कीमत और उपलब्धता

इस फोन को थाईलैंड में लांच किया गया है. इसकी कीमत THB 9,999 यानि ( ₹22,500) है. अभी कंपनी की तरफ से यह कीमत ऑफिशियली नहीं बताई गई.भारत में लॉन्च करने के लिए भी कोई बात सामने नहीं आई है.

Color: Mid night Black और Ocean Blue कलर ऑप्शंस उपलब्ध है.