यदि आप फोन लेने का सोच रहे है. और आप कंफ्यूज है कि, कौन सा फोन लिया जाए. तो हम आपकी परेशानी को हल कर देंगे. मार्केट में कई सारे फोनों को पेश किया गया है. और आप समझ नहीं पा रहे कि आपको कौन सा फोन लेना है, तो हम आपके लिए 5 फोनो की लिस्ट लेकर आए है. जो e-commerce साइट पर डिस्काउंट में उपलब्ध है. इस लिस्ट के अंदर शाओमी, वनप्लस, और रियल मी जैसे अन्य पॉपुलर ब्रांड है. लिस्ट में सबसे सस्ता ₹1999 वाला फोन भी उपलब्ध है.

Xiaomi 11i Hyper charge

यह स्मार्टफोन 6.67 inch,120Hz full HD+Amoled डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है. साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G चिपसेट के साथ आता है.8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसमे 108+8 +2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है. स्मार्टफोन में 67W टबोरचार्ज तकनीक के साथ 5160mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट पर ढेर सारे बैंकिंग ऑफर उपलब्ध है.₹25000 तक का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है. यानी एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिले तो यह फोन मात्र ₹1999 का है.

Realme X7 pro 5G

इसकी 6.55 इंच Amoled डिस्प्ले है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+5G चिपसेट से लैस है. साथ ही 8GB RAM और 128 GB storage है. इसमे 108+8+2 मेगापिक्सल + B&W रियल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है.इसमे 4500mAh की बैटरी उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट पर यह फोन बैंकिंग ऑफर के साथ ₹27,500 तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है.अगर पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिले तो यह फोन आपको ₹2499 में पड़ेगा.

One plus Nord 2

इसमे 6.43inch का फ्लोएड Amoled डिस्प्ले है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट से लैस है. यह android11 पर बेस्ट ऑक्सीजन os 11.3.1 पर कार्य करता है. इसमे 50+8+2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है. इसमे 4500mAh की बैटरी है.

फ्लिपकार्ट में इस पर ढेर सारे ऑफिस उपलब्ध है.परंतु इसमें कोई एक्सचेंज बोनस नहीं है. परंतु Amazon पर फोन के 8GB और 128GB वैरीअंट की कीमत 29,999 है.
Amazon पर 10,650 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है. अगर पुरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा तो फोन 19,349 रुपए में खरीद सकते है.

Vivo V23 5G

इसमे 6.44 full HD+ Amoled display है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G से लैस है. यह android12 पर बेस्ट फनटच OS12 से लैस है. इसमें 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध है. इसमे 4200mAh बैटरी उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट इस पर बैंकिंग ऑफर के साथ साथ ₹27,500 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिले तों यह फ़ोन ₹2,490 में खरीद सकते है.

Samsung Galaxy M53 5G

इसमे 6.67 inch full HD + Amoled Display है. यह ऑक्टा कोर चिपसेट से लैस है. जिसमे 2.4GHz पर क्लॉक किया है. इसमे 108+8+2+2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है. इसमे 5000mAh की बैटरी उपलब्ध है.

E-commerce साइड Amazon पर यह बैंक ऑफर के साथ ₹10,650 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिले तों यह फ़ोन 18,349 रुपए में खरीद सकते है.