HomeTrendingHaryanvi Dance: सपना के जलवे में मर मिटने को तैयार हुए बूढ़े,...

Haryanvi Dance: सपना के जलवे में मर मिटने को तैयार हुए बूढ़े, भीड़ हुई बेकाबू

Haryanvi Sapna Choudhary:   ये बात तो हम सब जानते है कि आज कल हरियाणा सांग को लोग खूब पसंद करते है. लोग इसे पसंद नहीं बल्कि इन गानों के चलते ही डांस करना शुरू कर देते है. बात अगर किसी हरियाणवी डांसर क्वीन को हो तो सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आएगा. लोगों के दिलों में इन्होने अच्छी खासी जगह बना ली है. ये लोगों के दिलो पर राज करती है. इनका डांस देख कर तो लोग खुद डांस करना शुरू कर देते है.

- Advertisement -

उन्होंने छोटे-छोट मंच से डांस सिखकर अपनी पहचान बनाई है जो उनके लिए कम बड़ी बात नहीं है. उन्होंने ना सिर्फ अपने डांस से अलग पहचान बनाई है बल्कि अपनी दिलकश अदाओं से भी ये बता दिया कि लोगों में अगर जज्बा हो तो अपनी पहचान बनाई जा सकती है. एक वक़्त था जब वो पैसे कमाने के चक्कर में कहीं भी और किसी भी छोटे मच पर डांस करने को तैयार हो जाती है. लेकिन आज देखिये इन्हे डांस करने के लोग लाखों रुपए देते है. इतना ही नहीं लोग इन्हे देखकर इतने पागल हो जाते है कि प्रशासन को बुलाना पड़ जाता है.

सपना का एक सॉन्ग है बहुत वायरल

वैसे तो सपना के सभी सांग खूब वायरल होते है लेकिन जिसकी बात हम कर रहे है वो एक ऐसा गाना है जिस पर शायद ही किसी ने नहीं नाचा होगा. वरना जितना भी लोग उन्होंने इस गाने पर कभी न कभी डांस जरूर किया होगा. इस गाने का नाम था तेरी आंख्या को यो काजल. इस गाने ने तो सपना चोधरी को एक मामूली डांसर से स्टार कब बना दिया ये पता ही नहीं चला.

- Advertisement -

जो वायरल वीडियो हो रहा है वो काफी पुराना है. वीडियो में आप साफ़ देख पाएंगे कि सपना ने इस गाने के लिए काला सूट और गले में दुपट्टा लटका रखा है. लोग उनके ऊपर पैसों की बारिश हो रही है.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular