Haryanvi dance: सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी के ठुमके काफी वायरल हो रहे हैं। हर कोई उनके डांस को देखने के लिए बेकाबू होता नजर आ रहा है। यूट्यूब पर डांसर का एक पुराना डांस वीडियो काफी बार रिपीट करके देखा जा रहा है। वीडियो में सुनीता बेबी स्टेज पर अपने कातिलाना डांस मूव्स से हर किसी के पसीने छुड़ा रही है। उनके लटके झटकों को देख हर कोई बेकाबू हो रहा है। सुनीता बेबी “मेरा बूढ़ा बलम बस करे छेड़खानी” (Mera Budha Balam Bas Karen Chedkhani) गाने पर काले रंग के सूट और लाल रंग के दुपट्टे को ओढ़ धमाल मचाती हुई देखी जा रही है।
आपको बता दे की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बाद हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बहुत से फैंस उनको सपना चौधरी के रूप में देखते हैं। वही सुनीता बेबी भी अपनी अदाओं और डांसिंग से सपना चौधरी को बराबर का टक्कर देती नजर आती हैं। जितना ही लोगों ने सपना चौधरी को पसंद किया है। आज के समय में सुनीता बेबी भी उसी मुकाम पर आ खड़ी हुई है। सुनीता बेबी के डांस प्रोग्राम को देखने के लिए भी लाखों की भीड़ उमर जाती है। वही सुनीता बेबी का कोई भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी गर्दा मचा देता है। आप भी देखी सुनीता बेबी का ये धांसू डांस वीडियो।