Snake Viral Video: कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखे होंगे. कभी कोई डांस का वीडियो वायरल होता नजर आता है, तो कभी कोई जादू का. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना आम सी बात हो गई है.
वैसे तो रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है वो कोई डांस वीडियो या फिर किसी जादू का वीडियो नहीं बल्कि नागों के राजा यानी महाराज कोबरा (King Cobra) का वीडियो है.
अगर आपके सामने कोबरा (King Cobra Snake) आ जाए तो आप उसे देखकर ही डर और सेहम जाएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नागों के राजा कोबरा पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं और पानी एक शख्स पिला रहा है….है ना हैरान कर देने वाली बात. जिसने भी इस वीडियो को देखा वह देखकर हैरान और परेशान हो गया कि आखिर कैसे कोई शख्स इतनी दरियादिली दिखाकर कोबरा को पानी पिला सकता है. हालांकि कुछ लोग कोबरा को पानी पिलाने वाले शख्स की सहारना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि नागराज को पानी पिलाने के लिए धन्यवाद.
https://www.instagram.com/reel/CncMQGnIj8B/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कोबरा (Snake) अपने फन फैलाए हुए पानी पी रहा है. ऐसा लग रहा है कि ना जाने कब से यह कोबरा प्यासा था और इस शख्स ने उसको पानी पिलाकर बहुत पुण्य का काम किया है.
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है और 65 हजार से ज्यादा लोग इसको लाइक कर चुके है. साथ ही साथ आपको बता दे इस वीडियो पर हजारों कमेंट भी आ रहे हैं और लोगो लिख रहे है “Har Har Mahadev”. एक यूजर ने लिखा है “Om Namaha Shivaya”, एक अन्य यूजर लिखते है “जय हो नाग देवता भगवान जी की”. ऐसे ही बहुत से कमेंट इस वीडियो पर आ रहे है.