नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों जगंली जानवरों से जुड़े वीडियो काफी वायरल हो रहे है। जिसमें जानवरों के बीच जिंदगी के जंग की लड़ाई देखी जा सकती है। लेकिन इनके बीच कुछ जहरीले खतरनाक सांप के वीडियो भी लोगों की दहशत को बढ़ा रहे है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक नाग-नागिन (Naag-Nagin)का खोत के बीत एक दूसरे के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहा हैं। इसमे कभी वो अपनी नागिल के पास जाता है। तो कभी उसे मनाते नजर आता है। लेकिन नागिन भी उसे फुस्कार लगाते हुए दूर कर देती है।
एक खेत में पुआल के पास बैठे नाग-नागिन के रोमांस (Romance) का यह वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें दोनों के बीच नराजगी के साथ उनका रोमांस भी देखने को मिल रहा है। सड़क किनारे झाड़ियों में नाग-नागिन के जोड़े को प्रेमालाप करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.।नाग-नागिन का रोमांस देखने के लिए लोग पास खड़े गोकर टकटकी लगाए देख रहे है।
दरअसल कहा जाता है कि नाग-नागिन का जोड़े को मिलन करता देखना काफी शुभ माना जाता है। जब भी कहीं यात्रा के दौरान नाग और नागिन को जोड़ा आलिंगनबद्ध होते नजर आएं, तो यह खुशहाली का सूचक होता है। इतना ही नही इनका रोमांस अच्छी बारिश के होने का संकेत भी माना जात है।