King Cobra Attacks A Man: आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जैसी करनी वैसी भरनी. लेकिन क्या आपने कभी इसे हकीकत में होते हुए देखा है . आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं होगा. अगर आपका भी
जवाब नहीं है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. जी हाँ क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने वाले है जिसमे एक शख्श को उसके किए की सज़ा मिनटों में मिल जाती है.
वैसे तो कई लोगों को अपने किए की सजा मिलने में वक़्त लगता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे उनके किए की मिलने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप शौक रह जाएंगे. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में बताते है.
क्या है वीडियो में
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो में एक शख्श कार में बैठा हुआ है. ये शख्स अपने मजे के लिए रिवॉल्वर को निकालता है और कोबरा पर निशाना साधने लग जाता है. हाँ वो अलग बात है कि निशाना चूक जाता है और कोबरा बाल-बाल बच भी जाता है. अगले ही पल कार में बैठे शख्स को उसके कर्मों की सज़ा मिल जाती है. इसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में बताते है.
Don't bring a gun to a cobra fight! 🐍 pic.twitter.com/qGshAWdjHu
— Instant Karma (@Instantregretss) December 16, 2022
आप देख सकते है कि शख्श का निशाना चूक जाता है और कोबरा बाल बाल बच जाता है. लेकिन उसके बाद उस कार में बैठे शख्स की हालत खराब हो जाती है. क्योंकि इस हरकत के बाद कोबरा गुस्से में आग बबूला होकर सीधे उसके पास पहुंच जाता है और हमला बोल देता है. वीडियो में शख्स की जोर-जोर से आवाज़ सुनाई देती है. लेकिन पाता नहीं चल पाता की हुआ क्या