नई दिल्ली: मौसम बदलने की वजह से सर्दियों के दिन जाने लगे है. सुबह-शाम हल्की ठंड अभी बाकी है. पहाड़ी इलाकों में तो इस वक्त जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंड के आते-आते घरों में बिजली का खर्च भी बढ़ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग ठंड से बचने के लिए घर में हीटर और गर्म पानी से नहाते हैं. इसके चलते कई बार लोगों का बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है और घर का खर्च बिगड़ने लगता है. यदि आप भी इस बात से परेशान है तो आज इस लेख में हम आपको इसका समाधान बताने वाले है. आज इस लेख में हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप बिजली के बिल में हजारों रुपए की बचत कर सकते है.
हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने वाले है जैसे आप बिजली के बिल के बगल में फिट कर बिजली के बिल की कीमत को आधा कर सकते हैं.
Wellberg Power Saver New Updated Electricity Saving Device एक इलेक्ट्रिक सेवर डिवाइस है जिसे आप मात्र 500 रूपये में खरीद सकते है. डिवाइस को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन से खरीद सकते है. इस डिवाइस को बिजली बिल के बगल में लगाने से आपका बिल तो कम आएगा ही साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर वोल्टेज फ्लकचुएशन से होने वाला नुकसान भी कम हो जाएगा।
Wellberg Power Saver New Updated Electricity Saving Device
इस डिवाइस को आप घर या ऑफिस के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में लगा सकते है. यह इलेक्ट्रिकल पैनल की कैपेसिटी और पावर सर्ज को कूल करने में मदद करता है. अमूमन हर घर का पावर फैक्टर 0.99 होना चाहिए लेकिन, अगर इससे ज्यादा होता है तो यह डिवाइस उसे बैलेंस कर देता है. सरल भाषा में कहें तो ये डिवाइस लगाने से आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा।
वहीं, बिजली के बिल को कम करने के लिए आप फाइव स्टार चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आप घर में गीजर का इस्तेमाल करते है तो ऐसा गीजर लाइए (5 Star Water Geysers ) जिसकी रेटिंग फाइव स्टार हो. फाइव स्टार रेटिंग वाले गीजर बिजली की खपत कम करते हैं जिससे बिजली का बिल कम आता है. इसी तरह आप फाइव स्टार हीटर भी खरीद सकते हैं. content by google discover guideline