Airtel का नया 90 दिन प्लान, फ्री में मिलेगा बहुत कुछ

जुलाई महीने में सभी टेलीकोम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा किया था। इस वजह से निजी कंपनियों के काफी ग्राहक भी कम हो गए थे। जियो को इस इजाफे से सबसे ज्यादा झटका लगा था। जुलाई में बढ़े रिचार्ज प्लान की वजह से जियों ने अपने 80 लाख यूजर्स को खोया था। लेकिन जियो की विरोधी कंपनी एयरटेल अब नये नये रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है। एयरटेल का 90 दिन वाला एक रिचार्ज प्लान काफी पॉपुलर है। अधिकतर जियो यूजर यही प्लान करवाना पसंद करते है। इस प्लान में यूजर्स को सभी बेनेफिट्स दिए जाते है। आइये एयरटेल के धांसू 90 दिन वाले  रिचार्ज प्लान के बारे में जान लेते है।

एयरटेल का 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान

एयरटेल का 929 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवाने से 90 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स की बात की जाए तो प्रति दिन 1.5 जीबी नेट डाटा मिलता है यानी की कंपनी कुल 135 जीबी डाटा देती है। इसके अलावा 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। कंपनी प्रति दिन 100 SMS फ्री सुविधा देती है। प्रति दिन 100 SMS खत्म हो जाने के बाद 1 या 1.5 रूपये प्रति SMS चार्ज आपको चुकाना होगा।

अब अन्य बेनेफिट्स की बात की जाए तो Airtel Xstream एप्स का फ्री में एक्सेस मिल जाता है। जिसमे यूजर्स को SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now जैसे OTT के कॉन्टेंट एक्सेस फ्री में मिलता है। इसके अलावा Airtel Wynk फ्री हैलो ट्यून्स का बेनेफिट्स भी दिया जाता है।

जियो का 90 दिन वाला प्लान

jio का भी 90 दिन का प्लान है। जो 899 रूपये का है। इसमें प्रति दिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS फ्री सुविधा दी जाती है। लेकिन इस प्लान में जियो कंपनी कोई OTT एप्स का एक्सेस नही देती है। इससे कहा जा सकता है की एयरटेल का 90 दिन वाला प्लान जियो से अच्छा है।