Amazon देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफोर्म है। भारत में इसके करोड़ो ग्राहक है। आप भी काफी बार अमेजन से कुछ ना कुछ शॉपिंग करते होगे। अमेजन से शोपिंग करने के बाद आपके सामान की डिलीवरी दो, चार या सप्ताह भर में होती है। लेकिन अभी अभी खबर मिली है की अमेजन क्विक ई-कोमर्स स्पेस में कदम रखने जा रही है। जिससे आपको घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में आपका सामान मिल जायेगा।
Blinkit और Zepto पर पड़ेगा
इन दिनों Blinkit और Zepto काफी पॉपुलर है जो आपको घर बैठे सिर्फ 10 या 15 मिनट में डिलीवरी देती है। लेकिन अब अमेजन अपनी नई ई-कोमर्स सर्विस ‘TeZ’ लॉन्च करने का मन बना चुकी है। अगर Tez लॉन्च हो जाता है तो यह भी सिर्फ 10 मिनट के भीतर आपके दरवाजे तक सामान पहुंचाएगी। लेकिन एक बड़ी बात यह भी की है अमेजन सालो से भारतीय मार्केट में राज कर रही है। इसलिए पहले से लोगो का भरोसा जीता हुआ है। इस वजह से ‘tez’ लॉन्च होता है तो लोग इसका यूज करना शुरू कर सकते है। इससे वर्तमान में इस मोड्यूल पर काम कर रही Blinkit और Zepto की मुसीबत बढ़ सकती है।
कब तक होगी लॉन्च
अगर बात की जाए लौन्चिंग डेट के बारे में तो अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नही की है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी इस पर विचार कर रही है। कंपनी ने अभी तक अपनी इस सर्विस का नाम भी घोषित नही किया है। इस सर्विस का नाम ‘Tez’ या कुछ और रखा जायेगा। लेकिन ऐसी उम्मीद है की अमेजन कुछ चुनिंदा शहर से इस सर्विस की शुरुआत कर सकती है। अगर शुरुआत करती है तो दिसंबर 2024 या फिर अगले साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसके लॉन्च होने के बाद Blinkit, Swiggy, Instamart और Zepto जैसे एप्स को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। अब यह तो समय ही बतायेगा की क्या होगा लेकिन कंपनी ने सोचा है तो क्विक सर्विस की शुरुआत बहुत ही जल्दी होगी।