राजस्थान पंचायत चुनाव पर लगा ब्रेक, वन स्टेट-वन इलेक्शन होने की संभावना

राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। अभी भी यही कशमकश है की राजस्थान में पंचायत चुनाव कब तक होगे और होगे भी तो किस तरीके से होगे। काफी लोगो के मन में यह भी सवाल है की क्या वन स्टेट वन इलेक्शन सिस्टम लागू होगा। दरअसल राज्य में जनवरी महीने तक 40% पंचायत का कार्यकल खत्म होने वाला है। बाकी बचे 60% पंचायत का कार्यकाल सितंबर से अक्टूबर तक खत्म होगा। लेकिन अभी तक पंचायत चुनाव के बारे में कशमकश बनी हुई है।

राजस्थान में है 11 हजार से ज्यादा पंचायत

राजस्थान में 11 हजार से ज्यादा पंचायत है। इनमे से 40% पंचायत यानी की कुल 6759 पंचायत का कार्यकाल जनवरी महीने में खत्म होने वाला है। लेकिन फिर भी राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा अभी भी पंचायत चुनाव की कोई भी तैयारी नही की गई है। राज्य सरकार ने 49 निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है। लेकिन पंचायतों को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। सवाल यह है कि सरकार पंचायतों में भी प्रशासक नियुक्त करेगी या मौजूदा सरपंचों को चेयरमैन बनाकर पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर दिया बयान

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर बताया की पंचायत चुनाव के बारे में कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया जायेगा। अभी तक इस पर कोई भी विचार विर्मश नही किया गया है। आगे बताया की सही समय आने पर सरकार द्वारा इस बारे में निर्णय लिया जायेगा।

कहां-कहां कब खत्म हो रहा कार्यकाल

अगर बात की जाए पंचायत कार्यकाल खत्म होने के बारे में तो जनवरी महीने 6759 पंचायत, मार्च 2025 में 704 पंचायत और सितंबर 2025 में 3847 पंचायत का कार्यकाल खत्म होने वाला है। नवंबर 2025 तक 21 जिला परिषद और 22 पंचायत समितियों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अगस्त 2026 में 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियां जबकि अक्टूबर 2026 में 2 जिला परिषद और 22 पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म होगा। नवंबर 2026 तक 4 जिला परिषद और 30 पंचायत समितियां भी अपने कार्यकाल के अंत तक पहुंचेंगी। अंतिम निर्णय राज्य सरकार को लेना है कि पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किया जाए या फिर चेयरमैन को जिम्मेदारी सौंपकर पंचायतों का संचालन किया जाए।