120KM रेंज के साथ आया ये धांसू ई-स्कूटर, लोंग ड्राइव के लिए परफेक्ट

मार्केट में आपको ऑला और टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएगे। अब तो एक्टिवा ईवी भी मार्केट में आ चूका है। यह सभी नामी कंपनिया है इस वजह से लोग जानते है। लेकिन कुछ ऐसी कंपनी भी है जो नामी कंपनी से अच्छा ईवी बनाती है। लेकिन काफी कम लोगो को इस बारे में पता होता है। अगर आप ऑला, टीवीएस या फिर किसी अन्य कंपनी का ईवी खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो खरीदने से पहले मार्केट में न्यू लॉन्च हुआ River Indie ईवी के बारे में भी जान लीजिए हो सकता यह आपको पसंद आ जाए।

River Indie में मिलने वाले फीचर्स

River Indie ईवी में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा तीन राइड मोड्स मिलेगे जो Eco, Ride, और Rush मोड्स होगे। इस ईवी में आपको फ्लैट और वाइड सीट, 20-इंच का फ्लैट फ्लोरबेड, और 14-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिल जायेगा। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग असिस्ट और साइड स्टैंड कट-ऑफ जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएगे।

River Indie रेंज और बैटरी

River Indie में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो 6.7 kw की इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है। जो 8.9 bhp पॉवर और 26 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। कंपनी का दावा है की River Indie को फुल चार्ज करने के बाद चलाया जाए तो 120 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है।

River Indie कीमत

River Indie की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शो-रूम प्राइस 1.38 लाख रूपये के करीब रहने वाली है। इस ईवी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी River Indie के शो-रूम या डीलरशिप पर विजिट कर सकते है।