नई दिल्ली: पूरे देश में रॉयल एनफील्ड नाम की बाइक अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है जिसकी कोई टक्कर नही है। इस बाइक को लेना हर कोई पसंद करता है। क्योकि इस बाइक को चलाने में अलग से रॉयल्टी महसूस होती है। लोगों की पसंद को देखते हुए Royal Enfield Hunter 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती बाइक है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है।

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में कई खास फीचर्स दिए है। जो नई तकनीक से लैस है। चलिए जानते है इसके इंजन स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज के बारे में।

Royal enfield hunter 350 इंजन  और माइलेज

सस्ती कीमत के साथ दूसरे नम्बर की रॉयल एनफील्ड की केवल Bullet 350 वेरियट ही बाजार में मौजूद है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरु होती है.। नई हंटर 350 में Classic 350 और Meteor 350 वाला ही इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।

इस नई बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,100 RPM पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह 36.2 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Royal enfield hunter 350 की विशेषताएं

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। जो तेज गति के साथ चलने के बाद अचानक आई दुर्घटना के दौरान आपको सेव कर सकती है। मोटरसाइकिल में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसमें वेरिएंट के आधार पर स्पोक व्हील्स और अलॉय व्हील्स दिए गए है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क मिलती है।