अगर आप भी गाड़ी खरीदने का सोच रहे है. तो हौंडा से अच्छा ऑप्शन कहीं और मिल ही नहीं सकता. वह भी बिल्कुल बजट में आप खरीद सकते है. यह होंडा एक्टिवा केवल 5000 किलोमीटर तक ही चली हुई है. यह बिल्कुल अच्छी कंडीशन में आपको मिल सकती है. वह भी केवल ₹11,200 के भीतर. इसे आप अपने घर लाकर एक्सीलेंट राइड पा सकते है. साथ ही इसकी कंडीशन भी बेहद बढ़िया है.
Honda Activa 5G DLX
कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है, जो सेकंड हैंड गाड़ियों को अच्छी कंडीशन में बेचती और खरीदती है. इन वेबसाइट से आप अपनी होंडा एक्टिवा बुक कर सकते है. Bikes24. com पर इस गाड़ी को लिस्ट किया गया है. और आप कम कीमत में यहां से इसे खरीद कर अपने घर ला सकते है. इस वेबसाइट पर हौंडा की कीमत ₹11,200 है. इसको साल 2022,जनवरी में ही खरीदा गया था. साथ ही, यह दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड है. बाकि आप Carandbike.com से भी सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीद सकते है.
Honda Activa
एक होंडा एक्टिवा को carandbike. com पर लिस्ट किया गया है. इस वेबसाइट पर इस गाड़ी की कीमत ₹21,000 रखी गई है. और यह होंडा एक्टिवा केवल 4000 किलोमीटर तक ही चली हुई है. और इसकी कंडीशन भी काफी अच्छी है. आप पहले से बात करके होंडा एक्टिवा 5G को खरीद कर अपने घर ला सकते है.
अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से सेकंड हैंड गाड़ी को खरीद रहे है, तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही खरीदें. आजकल ऑनलाइन वेबसाइट पर काफी फ्रॉड भी होता है. गाड़ी खरीदने के बाद ही पैसों का लेनदेन करें, उससे पहले बिल्कुल ना करे. गाड़ी की बिना जांच करें ना खरीदें. गाड़ी की पूरी जांच करके ही से खरीदे और अपने साथ कोई मकैनिक भी लेकर जाएं जिससे कि गाड़ी की जानकारी समझने के लिए आपको आसानी हो जाए. साथ ही एक बार गाड़ी का ट्रायल जरूर ले. इन वेबसाइट से आपको सस्ते में गाड़ी मिल जाएगी.
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.