अगर आप भी गाड़ी खरीदने का सोच रहे है. तो हौंडा से अच्छा ऑप्शन कहीं और मिल ही नहीं सकता. वह भी बिल्कुल बजट में आप खरीद सकते है. यह होंडा एक्टिवा केवल 5000 किलोमीटर तक ही चली हुई है. यह बिल्कुल अच्छी कंडीशन में आपको मिल सकती है. वह भी केवल ₹11,200 के भीतर. इसे आप अपने घर लाकर एक्सीलेंट राइड पा सकते है. साथ ही इसकी कंडीशन भी बेहद बढ़िया है.

Honda Activa 5G DLX

कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है, जो सेकंड हैंड गाड़ियों को अच्छी कंडीशन में बेचती और खरीदती है. इन वेबसाइट से आप अपनी होंडा एक्टिवा बुक कर सकते है. Bikes24. com पर इस गाड़ी को लिस्ट किया गया है. और आप कम कीमत में यहां से इसे खरीद कर अपने घर ला सकते है. इस वेबसाइट पर हौंडा की कीमत ₹11,200 है. इसको साल 2022,जनवरी में ही खरीदा गया था. साथ ही, यह दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड है. बाकि आप Carandbike.com से भी सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीद सकते है.

Honda Activa

एक होंडा एक्टिवा को carandbike. com पर लिस्ट किया गया है. इस वेबसाइट पर इस गाड़ी की कीमत ₹21,000 रखी गई है. और यह होंडा एक्टिवा केवल 4000 किलोमीटर तक ही चली हुई है. और इसकी कंडीशन भी काफी अच्छी है. आप पहले से बात करके होंडा एक्टिवा 5G को खरीद कर अपने घर ला सकते है.

Honda Activa 5G Dlx

अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से सेकंड हैंड गाड़ी को खरीद रहे है, तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही खरीदें. आजकल ऑनलाइन वेबसाइट पर काफी फ्रॉड भी होता है. गाड़ी खरीदने के बाद ही पैसों का लेनदेन करें, उससे पहले बिल्कुल ना करे. गाड़ी की बिना जांच करें ना खरीदें. गाड़ी की पूरी जांच करके ही से खरीदे और अपने साथ कोई मकैनिक भी लेकर जाएं जिससे कि गाड़ी की जानकारी समझने के लिए आपको आसानी हो जाए. साथ ही एक बार गाड़ी का ट्रायल जरूर ले. इन वेबसाइट से आपको सस्ते में गाड़ी मिल जाएगी.