OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite Gen 5 और Android 16 की डिटेल्स लीक हो गई है। टेक जगत की बड़ी खबर! OnePlus अगले हफ्ते चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच, OnePlus 15 का ग्लोबल वेरिएंट अब गीकबेंच (Geekbench) पर लिस्ट हो गया है, जिससे इसके दमदार फीचर्स की पुष्टि होती है।
परफॉर्मेंस का बादशाह: Snapdragon 8 Elite Gen 5
सितंबर में OnePlus 15 का चाइनीज वेरिएंट (मॉडल नंबर PLK110) गीकबेंच पर दिखा था। अब इसका ग्लोबल मॉडल CPH2745 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है।
टेस्ट स्कोर
सिंगल-कोर टेस्ट 3615 पॉइंट्स
मल्टी-कोर टेस्ट 10261 पॉइंट्स
गीकबेंच लिस्टिंग में सीधे तौर पर प्रोसेसर का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन CPU और GPU की डीटेल बताती है कि यह फोन क्वालकॉम के सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लैस होगा।
सॉफ्टवेयर और मेमोरी डिटेल्स
रैम: लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 12GB रैम के साथ आएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम: यह लेटेस्ट Android 16 पर आधारित Oxygen OS 16 पर काम करेगा। (चीन में इसे ColorOS 16 के साथ पेश किया जाएगा)।
OnePlus 15 के संभावित फीचर्स (लीक रिपोर्ट्स के आधार पर)
OnePlus 15 के लीक हुए फीचर्स इसे 2025 का एक टॉप-टियर फ्लैगशिप फोन बनाते हैं:
फीचर स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78 इंच BOE X3 OLED डिस्प्ले
रेजॉलूशन & रिफ्रेश रेट 1.5K रेजॉलूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट
सिक्योरिटी अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
डिस्प्ले चिप P3 डिस्प्ले चिप
बैटरी 7300mAh की बड़ी बैटरी
चार्जिंग 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप: 50MP OIS मेन + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस
भारत लॉन्च: अफवाह है कि OnePlus 15 को 13 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
कलर: चीन में यह डिवाइस तीन आकर्षक कलर ऑप्शन – मिस्ट पर्पल (Mist Purple), सैंड स्टॉर्म (Sand Storm), और एब्सोल्यूट ब्लैक (Absolute Black) में उपलब्ध होगा।