भारतीय मार्केट में ईयरबड्स को काफी लोग ज्यादा पसंद करते है। जितना स्मार्टफोन लोगो के लिए यूजफुल है उतना ही ईयरबड्स भी अब लोगो के लिए जरूरी बन गया है। बिना ईयरबड्स के मानो स्मार्टफोन अधुरा है। अगर आप न्यू ईयरबड्स खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपके लिए तीन ऐसे ईयरबड्स लेकर आये है जो बजट रेंज में आपको मिल जाएगे। इसमें वनप्लस से लेकर रियलमी के ईयरबड्स भी शामिल है। तो आइये तीन बेस्ट और बजट फ्रेंडली ईयरबड्स के बारे में जान लेते है।

OnePlus Nord Buds 3

वनप्लस कंपनी का OnePlus Nord Buds 3 सबसे पॉपुलर ईयरबड्स है। यह डिवाइस के साथ फास्ट जुड़ जाता है। इसका साउंड इफेक्ट भी काफी बेहतरीन है। अगर बात की जाए इस ईयरबड्स के कीमत के बारे में तो कीमत मात्र 2099 रूपये है। कंपनी का दावा है की यह ईयरबड्स 10 मिनट के चार्ज में 11 घंटे का बैकअप देते है। इस ईयरबड्स को IP55 रेटिंग भी मिली हुई है।

Realme Buds T310

अगर आप सस्ते में अच्छा ईयरबड्स चाहते है तो Realme Buds T310 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। Realme Buds T310 की कीमत मात्र 1998 रूपये है। आप इस ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है। कंपनी का दावा है की यह ईयरबड्स 40 घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करते है। सिफ 10 मिनट के चार्ज पर यह ईयरबड्स 5 घंटे का शानदार बैटरी बैकअप देते है।

Boat Nirvana

इन दिनों मार्केट में बोट कंपनी के Boat Nirvana ईयरबड्स धूम मचा रहे है। इस ईयरबड्स को आप फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है। यह ईयरबड्स काफी अच्छा बैटरी बैकअप देते है। कंपनी का दावा है की बोट निरवाना ईयरबड्स 50 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करते है। अगर आप ईयरबड्स खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करे और आपको फ्लिपकार्ट पर से डिस्काउंट प्राइस के साथ यह ईयरबड्स मिल जाएगे।

Gajendra sharma, Dupty News Editor gajendra.sharma@tazahindisamachar.com ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन...