सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस राशा थडानी का गाना उई अम्मा बेहद छाया हुआ है। जिसके डांस मूमेट्स अकना कातालाना है कि इसे लोग बार बार देकने पसंद कर रहे है। और इसी गाने के चलते एक्ट्रेस रातों रात एक बड़ा स्टार भी बन चुकी है। लेकिन अब उनके इस डांस को चुनौती देने के लिए एक छोटी बच्ची उतर चुकी है। जिसका डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के उई अम्मा पर ऐसा डाल करती है कि उसकी एनर्जी को देख लोग हैरान हो रहे है। बच्ची का यह डांस में उसके मूव्स इतने प्यारे है कि इसने लोगों का दिल जीत लिया है।

Kids Dance video

इस डास वीडियो को बरकत अरोड़ा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है- इस वीडियो में बच्ची एक्ट्रेस राशा थडानी के समान ही लाल ब्लाउज के साथ एक लंबी लाल लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं,और ठीक उसी अंदाज में थिरक रही है। जैसा आपको गाने में देखने मिलता है।

इस वीडियो में छोटी से बच्ची पूरे जोश और एनर्जी के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, और खास बात यह है कि बैकग्राउंड में उनके कोरियोग्राफर उनका साथ ताल से ताल मिलाते देते नजर आ रहे हैं।

मीडिया और जर्नलिज्म में 20 वर्षों के अनुभव और बड़े TV और अख़बारों के संपादकों की प्रेरणा...