आज के समय में जितना स्मार्टफोन हमारे लिए जरूरी है उतना ही हेडफोन भी जरूरी बन चूका है। लंबे सफर में हेडफोन साथ हो तो सफर भी सुहाना लगता है। लेकिन जब जब हेडफोन की बात आती है तब सबसे पहले सोनी का नाम लिया जाता है। क्योंकि सोनी जैसे हेडफोन कोई नही बना सकता है। सोनी के हेडफोन में मिलने वाला साउंड सिस्टम काफी शानदार होता है। अगर आप सोनी का हेडफोन खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए बेस्ट सोनी के किफायती प्राइस वाले हेडफोन लेकर आये है। आइये सोनी के बेस्ट हेडफोन के बारे में जान लेते है।

Sony WH-CH520, Wireless On-Ear Bluetooth Headphones

यह सोनी का बेस्ट में से बेस्ट हेडफोन माना जाता है क्योंकि यह लंबा प्लेटाइम देते है। इस हेडफोन को बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है और इनका प्लेटाइम 50 घंटे के करीब का है। जो काफी शानदार प्लेटाइम माना जा सकता है। इसमें आपको वोईस असिस्टेंट फीचर्स मिल जाता है।

Sony WI-C100 Wireless Headphones

अगर आपको वाटरप्रफु सोनी के हेडफोन चाहिए तो यह हेडफोन बेस्ट है। यह पानी में भी नही बिगड़ते है जिम करने वाले लोगो के लिए यह बेस्ट हेडफोन माने जा सकते है। इसमें डीप बॉस फीचर्स और फास्ट पेयरिंग फीचर्स मिल जाता है। इसका बैटरी बैकअप 25 घंटे के करीब का है।

Sony On-Ear Wired Headphones with Mic

अगर आपकी ट्रेवेलिंग ज्यादा होती है तो ऐसे में यह हेडफोन आपके के लिए बेस्ट हो सकते है। क्योंकि इसमें बैटरी बैकअप काफी लंबा मिलता है और दाम में भी काफी कम है। इसके अलावा बढ़िया ऑडियो क्वालिटी मिल जाती है। इस वजह से ट्रेवेलिंग में काफी यूज फुल माने जा सकते है।

Sony SONY-MDRZX310AB Black

सोनी के यह हेडफोन भी बेस्ट माने जाते है। इस हेडफोन को काफी अच्छा रेटिंग मिला है। इसकी कीमत भी काफी कम है और ज्यादा फीचर्स भी मिल जाते है। साउंड क्वालिटी इस हेडफोन में सुपर मिलने वाली है। यह सभी हेडफोन आप अमेजन या फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है।

Gajendra sharma, Dupty News Editor gajendra.sharma@tazahindisamachar.com ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन...