हमारे भारत में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन बड़े ही स्वाद के साथ खाया और खिलाया जाता है. और इसे तैयार करने के लिए आपको प्याज का यूज़ लगभग हर किचन में किया जाता है. अब ऐसे में लोग प्याज को तो यूज़ कर लेते हैं लेकिन उसके ऊपर के छिलके को हटा कर फेंकते हैं.

बहुत से लोगों को ये बात नहीं मालूम होती कि प्याज की तरह ही उसके छिलके भी बहुत ही उपयोगी होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि प्याज के छिलकों को किन किन चीजों के लिए यूज़ किया जा सकता है

इन चीज़ों में कर सकते हैं इस्तेमाल

बता दे कि अगर आपको गार्डनिंग का शौक है, तो यकीनन आप पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बाजार से खाद खरीद कर लाते होंगे. लेकिन अगर आप चाहें तो इस प्याज के छिलकों का यूज़ करके घर पर ही पोटेशियम युक्त खाद तैयार कर सकते हैं, जिस की मदद से आप पौधे तेजी से बढ़ेंगे. इसके लिए आप को प्याज के छिलकों को कूड़े में फेंकने के बजाय आप आधी मिट्टी से भरे गमले में इक्टठा करना शुरू कर दें और उसमें वक़्त वक़्त पर पानी डालते रहें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में प्याज के छिलकों से खाद तैयार हो जाएगी, जिसे आप यूज़ कर सकते है.

कई बार दिन-भर काम करने के बावजूद भी इंसान को रात में अच्छी नींद लेने में प्रॉब्लम होती है , जिसकी वजह से तनाव और थकान होने लगती है.अब ऐसे में इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले प्याज के छिलकों से तैयार कर चाय का सेवन करना चाहिए. आप सोने से पहले प्याज के छिलकों से तैयार चाय को पीने से आपको अच्छी नींद आएगी जबकि आपके दिमाग की मांसपेशियों को राहत मिलती है.अब ऐसे में आपको शरीर, दिमाग और मांसपेशियों को आराम मिलता है.

मीडिया और जर्नलिज्म में 20 वर्षों के अनुभव और बड़े TV और अख़बारों के संपादकों की प्रेरणा...