आजकल सोने को लेकर सभी लोगों में दिलचस्पी है. आजकल अधिकतर लोग सोने में अपना इन्वेस्ट कर रहे हैं. दिन प्रतिदिन सोने की कीमतें आसमान को छू रही है. बढ़ती सोने की कीमतों को लेकर लोगों के अंदर यह दिलचस्पी रहती है, कि आज सोने के भाव क्या रहेंगे ,क्या आज इनके भाव में कमी आएगी?
अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो दुबई आप के लिए उपयुक्त स्थान हो सकता है. हम कह सकते हैं कि सोना खरीदने के लिए दुबई सबसे उपयुक्त स्थान होगा क्योंकि यहां सोना सबसे सस्ता मिलता है. अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको दुबई और भारत में सोने की कीमतों में कितना अंतर है यह इस लेख में बताएंगे.

दुबई में 24 K की सोने की कीमतें

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास बहुत सारा सोना हो. वह किसी समारोह में जाए तो सोने से लथपथ होकर जाए. दुबई में आज 24 कैरेट सोने के भाव वहां की करेंसी के हिसाब से 217.25 दिरहम प्रति ग्राम है हैं. इसकी बात अगर हम भारतीय रुपयों के हिसाब से करें तो यह कीमत 4892.13 रुपये प्रति ग्राम है. आज अगर हम दुबई में 10 ग्राम सोना खरीदना चाहे तो हमें 2172.50 दिरहम देना पड़ेगा अर्थाथ 48295.19 भारतीय रुपए देने पड़ेंगे. तो हम कह सकते हैं कि भारत की अपेक्षा में दुबई में सोना सस्ता पडेगा. यह सोना हमें भारतीय करेंसी के बजाए दिरहम में लेना ज्यादा सस्ता पड़ेगा.

दुबई में 22 कैरेट सोने की कीमत

22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोना की तुलना में थोड़ा सस्ता होता है. दुबई में 22 कैरेट सोने के भाव 201 दिरहम प्रति ग्राम यानी भारतीय मुद्रा में 4526 रुपए प्रति ग्राम में मिल रहा है. वहीं अगर बात करें 10 ग्राम सोने की तो यह 2010 दिरहम में पड़ेगा यानी के लगभग ₹45260 भारतीय मुद्रा में होगा. हम कह सकते हैं कि सोने के भाव में दोनों जगह में बहुत अंतर है. दुबई से सोना खरीदना भारत की तुलना में बहुत सस्ता है.

लेकिन समस्या यह है कि वहां से सोना लाने की एक सीमित मात्रा है उससे ज्यादा सोना हम नहीं ला सकते. वर्तमान समय में सोना सबसे अच्छा इन्वेस्ट है. जो आने वाले समय में आपको बहुत अच्छी कीमत दे सकता है. परंतु अगर हम सोना खरीदते हैं तो उसके लिए मैं बहुत सारी सुरक्षा की जरूरत पड़ती है.

भारत में बढ़ती सोने की कीमतें

भारत में दिन प्रतिदिन सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन कीमतों में उतार कम और चढ़ाव ज्यादा हो रहा है. ट्रेडिंग के हिसाब से आज भारत में सोने में ₹130 प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है. भारत में सोना MCX पर 0.24 फ़ीसदी बढ़त के साथ ₹54430 प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. इस हिसाब से हम देखें तो भारत और दुबई की सोने की बहुत अंतर है. भारत की तुलना में दुबई में सोना सस्ता मिल रहा है.