Free Scooty Yojana पढ़ाई करने की इच्छुक छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें सरकार की ओर से निशुल्क स्कूटी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने Free Scooty Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत पढ़ाई करने वाली छात्राओं को निशुल्क स्कूटी देना सुनिश्चित किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि स्कूल-कॉलेज की दूरी अधिक होने के कारण बच्चियों की पढ़ाई नहीं छूटे।

Free Scooty Yojana के लिए यह है अनिवार्य शर्त

इसके लिए राजस्थान राज्य सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं। इन पात्रता मापदण्डों को पूरा करने के बाद ही छात्राएं इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन छात्राओं के 12वीं कक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक मार्क्स है और जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं, वहीं छात्राएं इस Free Scooty Yojana का लाभ उठा पाएंगी।

Free Scooty Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन

जो स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की सभी शर्तें पूर्ण करने आवेदक स्टूडेंट को सरकार की ओर से Free Scooty Yojana के तहत निःशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी और यथासंभव उसे पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी मिलेगी।

Free Scooty Yojana से इन छात्राओं को होगा फायदा

जो छात्राएं पढ़ने में मेधावी है और आगे पढ़ना चाहती है परन्तु जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, उनके लिए यह योजना बहुत ही सहायक सिद्ध होगी। ऐसी छात्राओं को घर से स्कूल-कॉलेज की दूरी अधिक होने या पैसा नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी वरन वह आराम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी।