BSNL Prepaid Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने इस वक्त कई ऐसे प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हुए हैं जो Airtel, Jio जैसी कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। BSNL अपने ग्राहकों को अभी भी कम कीमत पर ज्यादा ऑफर्स दे रही हैं जिसके चलते ये ऑफर जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में सबसे पहले BSNL ही थी जिसमें अपने हर प्लान को 30 दिन का रखा था जबकि बाकी कंपनियां केवल 28 दिन का ही प्लान दे रही थी। जियो ने 256 रुपए और एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया अब 300 रुपए में 30 दिन का प्लान दे रही हैं परन्तु BSNL इनसे भी कम कीमत वाला प्लान पहले से ही दे रहा है। जानिए ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में

BSNL का 75 रुपए वाला प्लान

यह प्लान पूरे 30 दिन तक चलता है और इसमें यूजर्स को इंटरनेट डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स फ्री कॉलरट्यून्स का भी लाभ ले सकते हैं।

BSNL का 102 रुपए वाला प्लान

यदि आपको इंटरनेट डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस तीनों सुविधाएं एक साथ चाहिए तो आपके लिए सबसे बेहतर BSNL का 102 रुपए वाला प्लान है। इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसके साथ 30 दिनों के लिए एक जीबी डेटा, 6000 वॉइस सेकेंड्स की फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते हैं।

सिर्फ 165 रुपए में पाए रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS रोजाना

बीएसएनएल का एक प्लान 1999 रुपए का है जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 600GB डेटा के साथ 100 एसएमएस रोजाना के मिलते हैं और सबसे बड़ी बात इसमें आप पूरे वर्ष अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इनके साथ ही इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस का एक्सेस भी मिलता है। यदि इस प्लान की मंथली के हिसाब से केल्कुलेशन की जाए तो हर महीने का खर्चा लगभग 166 रुपए आता है।
BSNL, cheapest bsnl plans, BSNL cheapest plan, gadget news,

मीडिया और जर्नलिज्म में 20 वर्षों के अनुभव और बड़े TV और अख़बारों के संपादकों की प्रेरणा...