Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingनोरा फ़तेहि की ड्रेस ने दिया धोखा, हवा के झोके में उड़ा...

नोरा फ़तेहि की ड्रेस ने दिया धोखा, हवा के झोके में उड़ा टॉप, वायरल वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक नोरा फ़तेहि,शानदार अभिनय के साथ बेली डांस के लिए भी जाना जाती है। उनका हर परफार्मेंस शानदार होता है। अकसर नोरा अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में बनी रहता है।  वो ऐसी स्टालिस कपड़े पहनती है कि दूसरी एक्ट्रेस भी उनकी कॉपी करते नजर आती है। लेकिन इस स्टाइल को दिखाने के चक्कर में कभी कभी नोरा की ड्रेस भी उन्हें धोखा दे जाती है।

- Advertisement -

हाल ही में नोरा का एक वीडियो काफी कहर ढा रहा है। जिसमें हसीना बेहद बोल्ड ट़ॉप पहने डांस करते नजर आ रही हैं उनके इस बिंदास स्टाइल को देख लोगों के पसीने निकले जा रहे है। लेकिन डांस के दौरान ही हवा के एक झोका उनकी वन पीस ड्रेस के साथ ऐसे खेल गया जिससे वो शर्म से पानी पानी हो गई। नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) पब्लिक के बीच डांस करते नजर आ रही हैं। लेकिन डांस करते-करते अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं.

https://www.youtube.com/shorts/nB58Bd-K4OM

- Advertisement -

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई नोरा फ़तेहि

सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के स वीडियो को जो भी देख रहा है। उनका पूरा लुक देखने के लिए नजरे हटाना मुश्किल हो रहा है। नोरा दर्शकों के सामने बिदांस होकर लाइव परफॉर्म करते हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही के इर्द गिर्द लोग खड़े हैं और वह बीच में डांस कर रही हैं. डांस करते समय नोरा फतेही अपने गजब के मूव्स दिखा रही हैं।

नोरा की ड्रेस ने दिया धोखा
वायरल हो रहे वीडियो में नोरा फतेही ने नीले रंग की वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस के साइड में एक कट लगा हुआ है। लेकिन डांस करते-करते नोरा फतेही इतनी खो जाती है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी स्टाइलिश ड्रेस कब उन्हें धोखा दे गई। और हवा के झोके से उड़ गई और उनके अंडरगारमेंट्स साफ दिख रहे है। वीडियो में नोरा फतेही अपनी ड्रेस को ठीक करते हुए भी नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा हो रहा है यूजर्स इस वीडियो को देख अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=AuTpVidTrXQ

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular